अदाणी पोर्ट्स की ESG रेटिंग हुई अपग्रेड, पर्यावरण कार्यक्रमों को मिली पहचान

Moody's की पिछली एनर्जी ट्रांजिशन रेटिंग में भी कंपनी को 'एडवांस्ड' रेटिंग मिली है और सभी सेक्टर्स में ESG परफॉर्मेंस में कंपनी भारत में नंबर एक है.

Source: Twitter/ Adani Ports

अदाणी पोर्ट्स (APSEZ) की ESG रेटिंग्स को Sustainalytics ने अपग्रेड कर दिया है. अब कंपनी का स्कोर 11.3 है. कंपनी 'Negligible ESG Risk (नगण्य ESG जोखिम)' के तौर पर क्लासिफाई होने से बस एक पायदान ही दूर है.

कंपनी ने शुक्रवार को एक स्टेटमेंट में कहा कि पोर्ट सेक्टर में सबसे कम कार्बन ट्रांजिशन रेटिंग वाली कंपनियों अदाणी पोर्ट शीर्ष पर बरकरार है. इससे बीते कुछ सालों में मजबूत सुधार का पता चलता है.

चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर अश्विनी गुप्ता ने कहा, 'हम अपने ESG प्रदर्शन में लगातार आ रहे सुधार से बहुत खुश हैं. हमें तमाम ESG रेटिंग एजेंसीज की तरफ से क्लाइमेट अग्रणी पोजिशन दी गई है, उससे भी हम बहुत खुश हैं. हमारा रिन्युएबल कैपेसिटी डिप्लॉयमेंट के साथ-साथ ट्रांसपोर्टेशन को पर्यावरण के अनुकूल बनाकर, 2040 तक उत्सर्जन नेट जीरो करने का टारगेट है.'

S&P ग्लोबल कॉरपोरेट सस्टेनेबिलिटी असेसमेंट 2023 में अदाणी पोर्ट्स की 96 पर्सेंटाइल है, कंपनी टॉप-15 में शामिल है और ग्लोबल ट्रांसपोर्टेशन इंफ्रा सेक्टर में शामिल 334 कंपनियों में एकमात्र पोर्ट ऑपरेटर है.

मूडीज की पिछली एनर्जी ट्रांजिशन रेटिंग में भी कंपनी को 'एडवांस्ड' रेटिंग मिली है और सभी सेक्टर्स में ESG परफॉर्मेंस में कंपनी भारत में नंबर एक है.

अदाणी पोर्ट्स को मौसम परिवर्तन की समस्या को कम करने के लिए अपने शानदार कार्यक्रमों के चलते CDP ने पुरस्कृत किया है.

CDP ने अदाणी पोर्ट्स को क्लाइमेट चेंज और सप्लायर एंगेजमेंट में 'A-' रेटिंग दी है. जबकि उत्सर्जन कटौती, क्लाइमेट गवर्नेंस, सप्लायर एंगेजमेंट, स्कोप 3 एमिशंस और रिस्क मैनेजमेंट प्रक्रियाओं में अपने इनीशिएटिव्स के चलते कंपनी को सबसे ऊंची 'A' रेटिंग दी गई है.

अदाणी पोर्ट्स को ये सम्मान ''Climate Action in India: Role of Businesses & Supply Chain' नाम के कार्यक्रम में मिला है.

Also Read: दार-अस-सलाम बंदरगाह में कंटेनर टर्मिनल का संचालन करेगी अदाणी पोर्ट्स, तंजानिया पोर्ट्स अथॉरिटी के साथ समझौता