भारत-ब्रिटेन FTA का व्यापारिक संगठनों ने किया स्वागत, FICCI ने इसे साझा समृद्धि का पुल बताया

PM मोदी ने कहा कि जल्द ही भारत में स्टार्मर का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं. दोनों नेताओं ने इसे द्विपक्षीय व्यापक रणनीतिक साझेदारी में ऐतिहासिक मील का पत्थर बताया, जो दोनों अर्थव्यवस्थाओं में व्यापार, निवेश, इनोवेशन और रोजगार को बढ़ावा देगा.

Source: Envato

भारत और ब्रिटेन के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) से सभी व्यापारिक संगठन खुश हैं. FICCI के प्रेसिडेंट हर्षवर्धन अग्रवाल ने इसे साझा समृद्धि का पुल बताया साथ ही ये भी कहा कि इससे FMCG, स्वास्थ्य सर्विस और इनोवेशन-संचालित उद्यमों जैसे क्षेत्रों में एक नई गति आएगी.

FICCI ने भारत-ब्रिटेन व्यापार समझौते का स्वागत किया

भारत के टॉप व्यापारिक संगठन फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने भी भारत-ब्रिटेन व्यापार समझौते का स्वागत किया है.

इंडिया-UK FTA पर हस्ताक्षर का स्वागत करते हुए FICCI के प्रेसिडेंट हर्षवर्धन अग्रवाल ने कहा, 'इंडिया-UK FTA केवल एक व्यापार समझौता नहीं है. ये साझा समृद्धि का एक पुल है. ये FMCG, स्वास्थ्य सर्विस और इनोवेशन-संचालित उद्यमों जैसे क्षेत्रों में एक नई गति लाएगा. प्रधानमंत्री मोदी के साहसिक और रणनीतिक नेतृत्व द्वारा निर्देशित, ये मील का पत्थर वैश्विक आर्थिक शक्ति और प्रगति में एक विश्वसनीय भागीदार के रूप में भारत के बढ़ते कद को दर्शाता है.

JTO डायनेमिक्स के प्रेसिडेंट और डायरेक्टर रवि भाटिया ने कहा कि UK-भारत FTA ऑटोमोटिव सेक्टर के लिए अच्छा है. खासकर टाटा मोटर्स और महिंद्रा के लिए क्योंकि इससे EV पार्ट्स सहित ऑटो कंपोनेंट पर टैरिफ कम हो गया है. JLR को फायदा होगा.

UK-भारत FTA पर TVS मोटर के MD सुदर्शन वेणु ने कहा कि हम वैश्विक स्तर पर भारत के व्यापार संबंधों को बढ़ाने के लिए हमारे प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण की सराहना करते हैं. ये हमारी जैसी भारतीय कंपनियों के लिए आगे विस्तार करने और नए बाजारों तक पहुंचने के बड़े अवसर पैदा करता है.

इंडिया-UK FTA पर वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने कहा कि ये भारत द्वारा किया गया अब तक का सबसे व्यापक FTA है. ये हमारे भविष्य के संबंधों के लिए स्वर्ण मानक होगा.

CII के अध्यक्ष संजीव पुरी ने कहा कि CII भारत सरकार की ऐतिहासिक भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के लिए सराहना करता है, जो प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हासिल की गई एक बड़ी उपलब्धि है.

नैसकॉम ने भी ऐतिहासिक भारत-UK FTA का स्वागत किया है. नैसकॉम ने कहा है कि ये समझौता दो वैश्विक इनोवेशन केंद्रों के बीच गहरी होती आर्थिक साझेदारी का प्रमाण है और दोनों देशों में व्यापार, निवेश और रोजगार सृजन को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

Also Read: भारत के लिए अच्छी खबर, UNSC में स्‍थाई सदस्‍यता के लिए ब्रिटेन ने किया समर्थन

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘एक ऐतिहासिक मील के पत्थर के रूप में, भारत और ब्रिटेन ने दोहरे योगदान समझौते के साथ एक महत्वाकांक्षी एवं पारस्परिक रूप से लाभकारी मुक्त व्यापार समझौते को सफलतापूर्वक संपन्न किया है. ये ऐतिहासिक समझौते हमारी व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करेंगे और हमारी दोनों अर्थव्यवस्थाओं में व्यापार, निवेश, विकास, रोजगार सृजन और इनोवेशन को बढ़ावा देंगे.'

PM मोदी ने कहा कि जल्द ही भारत में स्टार्मर का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं. दोनों नेताओं ने इसे द्विपक्षीय व्यापक रणनीतिक साझेदारी में ऐतिहासिक मील का पत्थर बताया, जो दोनों अर्थव्यवस्थाओं में व्यापार, निवेश, इनोवेशन और रोजगार सृजन को बढ़ावा देगा. दोनों नेता इस बात पर सहमत हुए कि दुनिया की दो बड़ी और खुली बाजार अर्थव्यवस्थाओं के बीच ऐतिहासिक समझौते से कंपनियों के लिए नए अवसर खुलेंगे, आर्थिक संबंधों को मजबूती मिलेगी और लोगों के बीच संबंध गहरे होंगे.

सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर UK के PM ने बताया कि आज ब्रिटेन ने भारत के साथ एक ऐतिहासिक व्यापार समझौते पर सहमति जताई है. ब्रिटिश व्यापार, ब्रिटिश श्रमिकों और ब्रिटिश दुकानदारों के लिए शानदार खबर, जो हमारी परिवर्तन योजना को पूरा कर रही है. इस ऐतिहासिक क्षण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करके अच्छा लगा.