हाय महंगाई! साबुन-शैंपू से लेकर आटा और तेल तक, 17% बढ़ गए दाम; बिगड़ा घर का बजट

होम एंड पर्सनल केयर (HPC) के साथ-साथ फूड एंड बेवरेजेज (F&B) आइटम्‍स की कीमतें 17% तक बढ़ गई हैं.

Source: NDTV Profit Gfx

पिछली बार घर के लिए ग्रॉसरी लाते हुए क्‍या आपने गौर किया कि आपका बिल पहले की तुलना में कितना बढ़ गया है? हो सकता है कि जो राशन 3,000 रुपये में आ जाता था, उसके लिए इस बार आप 3,500 रुपये पेमेंट कर के आए हों!

अगर आपने बहुत गौर नहीं किया है तो आपके बता दें कि साबुन, शैंपू, टूथपेस्‍ट से लेकर आटा, फूड ऑयल और चाय-कॉफी तक काफी कुछ महंगा हो गया है. आजकल में या अगली बार जब भी आप ग्रॉसरी स्‍टोर का रुख करेंगे तो पाएंगे कि FMCG सेक्‍टर की कई कंपनियाें ने अपने प्रॉडक्‍ट्स के दाम बढ़ा दिए हैं.

17% तक बढ़े दाम, बिगड़ा घर का बजट

कोटक इंस्‍टीट्यूशनल इक्विटीज की एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीते फरवरी की तुलना में देखें तो मई में होम एंड पर्सनल केयर (HPC) के साथ-साथ फूड एंड बेवरेजेज (F&B) आइटम्‍स की कीमतें 17% तक बढ़ गई हैं.

सबसे ज्‍यादा फर्क आपको नारियल तेल और कॉफी की कीमतों में दिखेगा, जिनके लिए आपको पहले की तुलना में 11% से 13% तक ज्‍यादा पैसे खर्च करने होंगे.

महंगाई के प्रेशर के चलते ग्रॉसरी आइटम्‍स की बढ़ी कीमतें कंज्‍यूमर्स को काफी प्रभावित कर रही हैं. आवश्यक वस्तुएं महंगी हो रही हैं और कीमतों में बढ़ोतरी से घरेलू बजट पर असर पड़ रहा है.

Source: Canva

होम और पर्सनल केयर (HPC)

रिपोर्ट के मुताबिक, होम और पर्सनल केयर प्रोडक्‍ट्स में 10% तक की बढ़ोतरी देखी गई है. इनमें सर्फ, साबुन से लेकर हेयर ऑयल तक शामिल हैं.

  • साबुन: गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (GCPL) ने चुनिंदा प्रोडक्‍ट्स (Stock Keeping Units) की कीमतों में 4-5% की बढ़ोतरी की है. संतूर (Santoor) और डव (Dove) ने 3% और 2% दाम बढ़ा दिए हैं. ये बढ़ोतरी मुख्य रूप से बंडल पैक SKUs में देखी गई.

  • बॉडी वॉश: कोलगेट-पामोलिव (CLGT) ने पामोलिव बॉडी वॉश की कीमतें 9% बढ़ा दी है, वहीं हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUVR) ने पीयर्स बॉडी वॉश की कीमतों में 4% की बढ़ोतरी की है.

  • डिटर्जेंट: चुनिंदा SKUs पर हिंदुस्तान यूनिलीवर ने 2-4%, प्रॉक्टर एंड गैंबल (P&G) ने 1-4% और ज्योति लैब्स (JYL) ने 10% की बढ़ोतरी की है. इसके अलावा HUVR और GCPL ने चुनिंदा लिक्विड डिटर्जेंट SKUs पर 9% और 5% की बढ़ोतरी की है.

  • ओरल केयर: डाबर और काॅॅलगेट ने टूथपेस्‍ट वगैरह के दाम नहीं बढ़ाए हैं, जबकि हिंदुस्‍तान यूनिलीवर ने पेप्सोडेंट और क्लोज-अप के चुनिंदा SKUs के दाम 6-10% बढ़ा दिए हैं. वहीं सेंसोडाइन ने भी 4-5% की बढ़ोतरी की है.

  • शैंपू: हिंदुस्तान यूनिलीवर ने अपने पोर्टफोलियो में शैंपू की कीमतें 2-6% बढ़ाई है, जबकि लोरियल (L'Oreal) ने अपने टोटल रिपेयर SKUs की कीमतों में 5% की बढ़ोतरी की है.

  • स्किन केयर: हिंदुस्तान यूनिलीवर ने स्किन केयर कैटगरी में प्राॅडक्‍ट्सके दाम 3-4% बढ़ाए हैं.

  • हेयर ऑयल: पैराशूट कोकोनट ऑयल में 8-11%, जबकि निहार आंवला (मैरिको) और डाबर बादाम तेलों में 8% की बढ़ोतरी देखी गई है.

Source: Canva

F&B: चाय-कॉफी, आटा-तेल महंगा

फूड एंड बेवरेजेस (F&B) की बात करें तो यहां भी कई कंपनियों ने कीमतें बढ़ा दी है. चाय-कॉफी से लेकर आटा-तेल तक के दाम 4% से 17% तक बढ़ गए हैं. इनका सीधा असर कंज्‍यूमर्स पर पड़ रहा है.

  • फूड ऑयल: पिछले तीन महीनों में ट्रैक किए गए SKUs के लिए स्थिर कीमतों के बावजूद, मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा सामने आया है कि सोयाबीन और सरसों के तेल की सप्‍लाई प्रभावित होने के चलते कीमतें बढ़ गई हैं.

  • चाय-कॉफी: चाय की कीमतें तो नहीं बढ़ी हैं, लेकिन कॉफी के दाम में महंगाई का प्रेशर साफ नजर आया है. नेस्ले (NESTLE) ने कॉफी की कीमतों में 8-13% और हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUVR) ने 4-5% की बढ़ोतरी की है.

  • डेयरी प्रॉडक्‍ट्स: नेस्‍ले ने A+ टोन्ड दूध की कीमत में 5% की बढ़ोतरी की है. पिछले दिनों अमूल और मदर डेयरी ने भी दूध की कीमतों में 2 से 4 रुपये/लीटर की बढ़ोतरी की है.

  • हेल्थ फूड ड्रिंक्स (HFD): हॉर्लिक्स और कॉम्प्लान की कीमतों में 3-4% की बढ़ोतरी देखी गई है.

  • कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक्स (CSD): कोका-कोला ने थम्स अप और कोका-कोला के लिए 750 ml SKUs की कीमत में 13% की बढ़ोतरी की. वहीं ट्रॉपिकाना स्लाइस की कीमत में 5% की बढ़ोतरी हुई.

  • आटा: ITC ने आशीर्वाद आटा होल व्हीट की कीमतों में 2% की बढ़ोतरी की है. कुछ और कंपनियों के प्रॉडक्‍ट्स की कीमतों में भी बदलाव दिखा है.

  • नूडल्स: ITC ने अपने Yippee LUP की कीमत में 17% की बढ़ोतरी की, जबकि नेस्ले ने मैगी ओट्स नूडल्स के दाम 17% तक बढ़ा दिए हैं.

  • अन्य कैटगरी: बिस्किट की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं देखी गई है, जबकि चॉकलेट और ब्रेकफास्ट स्नैक्स के चुनिंदा SKUs की कीमतों में कुछ हद तक बढ़ोतरी हुई है.

Also Read: घर खर्चा: महंगाई भले ही 11 महीने के निचले स्तर पर हो, लेकिन घर के खर्चे अब भी ज्यादा