भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर के रूप में काम करने के लिए PayU को अंतिम मंजूरी दे दी है. इस मंजूरी के बाद PayU को अपने प्लेटफॉर्म पर नए व्यापारियों को जोड़ सकेगा. PayU को पहले अप्रैल 2024 में सैद्धांतिक मंजूरी मिली थी.
भारत में ऑनलाइन पेमेंट सर्विस प्लेटफॉर्म PayU ने घोषणा की है कि उसे पेमेंट और सेटलमेंट सिस्टम, 2007 के तहत ऑनलाइन भुगतान एग्रीगेटर के रूप में कार्य करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक से अंतिम ऑथराइजेशन मिल गया है.
ग्लोबल स्टार्ट-अप निवेशक प्रोसस द्वारा समर्थित Pay U पेमेंट्स भारत में एक डिजिटल वित्तीय सर्विस है. कंपनी भारतीय रिजर्व बैंक के रेगुलेशन के तहत काम करती है और भारतीय बाजार की डिजिटल पेमेंट आवश्यकताओं के अनुरूप एडवांस समाधान देती है.
Also Read: RBI खरीदेगा ₹1.25 लाख करोड़ के सरकारी बॉन्ड; बैंकिंग सिस्टम में बढ़ेगा कैश फ्लो तो होंगे ये फायदे
Pay U पेमेंट्स अपनी अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग करके ऑनलाइन व्यवसायों को पेमेंट गेटवे समाधान देता है.
फिलहाल कंपनी ने प्रमुख उद्यमों, ई-कॉमर्स दिग्गजों और छोटे और मीडियम साइज के व्यवसायों सहित 5,00,000 से अधिक व्यवसायों को अपने साथ जोड़ा है.
Pay U व्यवसायों को 150 से अधिक ऑनलाइन पेमेंट जैसे क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, EMI, QR कोड, UPI, वॉलेट के माध्यम से डिजिटल पेमेंट स्वीकार करने में सक्षम बनाता है.