पुराने माल की बिक्री से जुड़े आरोपों पर आलोचना का सामना कर रहे क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स के प्रतिनिधि अब फूड रेगुलेटर FSSAI से मुलाकात करेंगे.
NDTV Profit को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अगले कुछ दिन में ब्लिंकिट, स्विगी इंस्टामार्ट और जेप्टो के प्रतिनिधि FSSAI में पदाधिकारियों से मुलाकात करने जाएंगे.
इस मीटिंग में मुख्य एजेंडा एक्सपायरी डेट के करीब आ रहे माल को बेचे जाने के मुद्दे पर चर्चा होगी.
क्या है नियम?
बता दें 'फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अमेंडमेंट रेगुलेशंस 2020' के मुताबिक सेलर्स और प्लेटफॉर्म्स को सिर्फ वही प्रोडक्ट बेचने की अनुमति है, जिनकी शेल्फ लाइफ (उपयोग करने लायक रहने की समय सीमा) कम से कम 30% या 45 दिन बची हो.
AICPDF ने की मंत्रालय से शिकायत
मंगलवार को ही द ऑल इंडिया कंज्यूमर डिस्ट्रीब्यूशन फेडरेशन (AICPDF) ने उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय से इस संबंध में शिकायत भी की थी. इसमें कहा गया था कि गुड्स कंपनियां क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स को डंपयार्ड की तरह इस्तेमाल कर रही हैं और इन प्लेटफॉर्म्स पर एक्सपायरी के नजदीक आ रहे माल को भारी डिस्काउंट पर बेचा जाता है. इससे ये छोटे रिटेलर्स के लिए असमान प्रतिस्पर्धा बनाते हैं.
फेडरेशन के मुताबिक, खास कंज्यूमेबल गुड्स के मामले में ग्राहक अनजाने में एक्सपायरी के करीब आ चुके माल को खरीद लेते हैं. ये स्वास्थ्य के लिए गंभीर समस्या पैदा कर सकता है.
मौजूदा अपील से पहले AICPDF ने कंपिटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) को शिकायत भेजी थी. इसमें क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स ब्लिंकिट, स्विगी और जोमैटो पर भी गलत प्राइसिंग का आरोप लगाया था. अब फेडरेशन ने मंत्रालय से इन चुनौतियों से निपटने के लिए कड़े नियम लागू करने की अपील की है.