काले धन पर काबू पाने के लिए नए विधेयक पर विचार कर रहा स्विटजरलैंड

स्विटजरलैंड एक नए कानून का मसौदा तैयार कर रहा है जिसके लागू होने पर देश के बैंक तथा अन्य संस्थान अपने ग्राहकों की ऐसी कोई परिसम्पत्ति जामा नहीं कर सकते जिसका विवरण कर विभाग के समक्ष प्रस्तुत न किया गया हो।

स्विटजरलैंड एक नए कानून का मसौदा तैयार कर रहा है जिसके लागू होने पर देश के बैंक तथा अन्य संस्थान अपने ग्राहकों की ऐसी कोई परिसम्पत्ति जामा नहीं कर सकते जिसका विवरण कर विभाग के समक्ष प्रस्तुत न किया गया हो। इसके तहत बैंकों की विधिवत जांच परख व्यवस्था को और सख्त बनाने की भी बात है।

स्विटजरलैंड पर आरोप लगता रहा है कि वह भारत तथा अन्य देशों के काले धन की पनाहगाह बना हुआ है।

स्विटजरलैंड सरकार में सर्वोच्च निर्णयकारी संस्था स्विटजरलैंड फेडरल काउंसिल ने संघीय वित्त मंत्रालय (एफडीएफ) से कहा है कि वह बैंकों को अपने ग्राहकों से ‘बिना कर लगे धन को स्वीकार करने से रोकने के लिए 2013 के शुरू तक कानून का एक मसौदा पेश करे ताकि उस पर परामर्श हो सके। फेडरल काउंसिल की शुक्रवार को हुई बैठक में इस आशय का फैसला किया गया।

स्विटजरलैंड पर इसको लेकर वैश्विक दबाव है कि वह अपने उन बैंकों के खिलाफ कार्रवाई करे जो ग्राहकों की गोपनीयता के नाम पर विदेशी इकाइयों के लिए 'ऐशगाह' के रूप में काम करते हैं।

स्विस बैंक खातों में जमा काला धन भारत में भी हाल ही में एक बड़ा राजनीतिक मुद्दा रहा है। फेडरल काउंसिल ने बयान में कहा है कि वह मनी लॉन्ड्रिंग तथा कराधान के क्षेत्र में दुरुपयोग से निपटने के अपने प्रयासों को तेज कर रही है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में गिरावट; निफ्टी 22,300 के नीचे; PSU बैंक, ऑटो में बिकवाली
2 अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस ने किया एस्सार ट्रांसको का अधिग्रहण; 1,900 करोड़ रुपये में हुआ सौदा
3 Adani Ports Growth: अदाणी पोर्ट्स ने दिया मॉर्गन स्‍टैनली के अनुमान से ज्‍यादा ग्रोथ का संकेत, क्‍या हैं कारण?
4 Brokerage View: श्री सीमेंट्स, अपोलो टायर्स और डिक्सन टेक्नोलॉजीज पर क्या है ब्रोकरेज की राय, कितना है टारगेट प्राइस?
5 Online Fake Reviews: ऑनलाइन शॉपिंग में फर्जी रिव्यू पर लगेगी लगाम, ई-कॉमर्स कंपनियां सरकार के प्रस्ताव पर सहमत