Telecom Spectrum Auction: एयरटेल,‍ जियो, Vi ने पहले दिन लगाई ₹11,000 करोड़ की बोलियां, इन बैंड्स पर ज्‍यादा जोर

जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया जैसी कंपनियां तेज रफ्तार वाली 5G सेवाओं की पेशकश के लिए स्पेक्ट्रम हासिल करना चाह रही हैं.

Source: Canva

मोबाइल सेवाओं के लिए इस्तेमाल होने वाले टेलीकॉम स्पेक्ट्रम की नीलामी को पहले दिन ठंडा रिस्‍पॉन्‍स मिला. PTI की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को पांच राउंड की नीलामी में करीब 11,000 करोड़ रुपये मूल्य की बोलियां लगाई गईं. केंद्र सरकार 96,238 करोड़ रुपये के रिजर्व प्राइस पर 10,500 MHz स्पेक्ट्रम की नीलामी कर रही है.

इस नीलामी में रिलायंस-जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया जैसी प्राइवेट टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स बोलियां लगा रही हैं. इसके जरिये कंपनियां तेज रफ्तार वाली 5G सेवाओं की पेशकश के लिए स्पेक्ट्रम हासिल करना चाह रही हैं. अब तक 5 राउंड की नीलामी हुई है, छठा राउंड आज बुधवार को होगा.

इस नीलामी में अधिक उत्साह नहीं देखने को मिल रहा है. बाजार के जानकारों ने पहले ही आशंका जताई थी कि इस बार सीमित बोली देखने को मिल सकती है. उनका कहना था कि कंपनियों की नजर स्पेक्ट्रम रीन्युएबल और चुनिंदा रेडियो वेव पर केंद्रित रहेगी और ऐसा देखने को भी मिल रहा है.

किसने कितना दांव लगाया?

स्पेक्ट्रम नीलामी के लिए रिलायंस जियो ने सबसे अधिक 3,000 करोड़ रुपये की अग्रिम राशि (Earnest Money) जमा की है. इस आधार पर कंपनी अधिकतम स्पेक्ट्रम के लिए बोली लगा सकती है. वहीं, भारती एयरटेल ने 1,050 करोड़ रुपये और वोडाफोन आइडिया (VIL) ने 300 करोड़ रुपये की बयाना राशि जमा की है. हालांकि अभी ये जानकारी नहीं मिल पाई है कि किस कंपनी ने कितनी बोली लगाई. नीलामी प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही दूरसंचार कंपनियों की बोलियों के बारे में पता चल पाएगा.

किन बैंड्स पर कंपनियों का जोर?

इस नीलामी में 800 MHz, 900 MHz, 1,800 MHz, 2,100 MHz, 2,300 MHz, 2,500 MHz, 3,300 MHz और 26 GHz स्पेक्ट्रम बैंड की पेशकश की गई है.

टेलीकॉम डिपार्टमेंट की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनियों ने मुख्‍य रूप से 900 और 1,800 MHz स्पेक्ट्रम के बैंड में लगाई गई हैं. इसके अलावा तीन सर्किल में 2,100 MHz बैंड के लिए भी बोलियां लगाई गईं.

टेलीकॉम एक्‍सपर्ट पराग कार का अनुमान है कि पहले दिन की नीलामी में 1,800 MHz बैंड को 6,304.4 करोड़ रुपये मूल्य की बोलियां मिलीं जबकि 900 MHz के लिए 4,465 करो़ड़ रुपये और 2,100 MHz के लिए 360 करोड़ रुपये मूल्य की बोलियां लगाई गईं.

पिछली नीलामी में बना था रिकॉर्ड!

स्पेक्ट्रम की नीलामी प्रक्रिया 2010 में ऑनलाइन शुरू हुई है और उसके बाद से ये 10वीं नीलामी है. आखिरी बार अगस्त, 2022 में स्पेक्ट्रम नीलामी हुई थी, जिसमें पहली बार 5G सेवाओं के लिए स्पेक्ट्रम की पेशकश की गई थी.

अगस्‍त 2022 में हुई पिछली नीलामी में रिकॉर्ड 1.5 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 5ु स्पेक्ट्रम बेचे गए थे. उस नीलामी में रिलायंस जियो ने अकेले ही करीब आधे स्पेक्ट्रम को हासिल कर लिया था.

कवरेज-कनेक्टिविटी में होगा सुधार

टेलीकॉम कंपनियों के संगठन सेल्युलर ऑपरेटर एसोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI) के DG, SP कोचर ने कहा कि 5G नीलामी देश भर में 5G सेवाओं की तीव्र पेशकश को गति देगी जिससे कवरेज और कनेक्टिविटी में सुधार आएगा. COAI के सदस्यों में रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया शामिल हैं.

इस नीलामी में खरीदा गया स्पेक्ट्रम 20 साल के लिए वैलिड रहेगा. टेलीकॉम कंपनियां 10 साल के बाद स्पेक्ट्रम को शेयर और सरेंडर करने के साथ इसकी ट्रेडिंग और लीज का काम भी कर सकती हैं.

Also Read: Telecom Bill Explainer: लाइसेंस सिस्‍टम में बदलाव, इमरजेंसी में नेटवर्क पर सरकार का कंट्रोल! नए टेलीकॉम बिल में और क्‍या हैं प्रावधान?

जरूर पढ़ें
1 DIIs ने 6,658 करोड़ रुपये की खरीदारी की, वोडा-आइडिया ने बढ़ाए टैरिफ
2 FIIs ने 3,535 करोड़ रुपये की बिकवाली की, NEET पेपर लीक मामले में CBI ने की गिरफ्तारी
3 FIIs ने 3,535 करोड़ रुपये की बिकवाली की, टाटा मोटर्स EV पोर्टफोलियो का विस्तार करेगी
4 5G स्पेक्ट्रम सेल खत्म; ठंडा रहा रिस्पांस, एयरटेल ने लगाई सबसे ज्यादा बोली
5 आज से शुरू हुई टेलीकॉम स्पेक्ट्रम की नीलामी; जियो के पास सबसे ज्यादा क्षमता