सेंसेक्स की शीर्ष दस में से छह कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 33,985 करोड़ रुपये बढ़ा

सेंसेक्स की शीर्ष दस में से छह कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में बीते सप्ताह 33,985.46 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ. सबसे अधिक लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही.

सेंसेक्स की शीर्ष दस में से छह कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में बीते सप्ताह 33,985.46 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ. सबसे अधिक लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही. सप्ताह के दौरान जहां टीसीएस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, ओएनजीसी तथा कोल इंडिया के बाजार पूंजीकरण में इजाफा हुआ, वहीं दूसरी ओर आईटीसी, इन्फोसिस और हिंदुस्तान यूनिलीवर के बाजार पूंजीकरण में कमी आई.

भारतीय स्टेट बैंक के बाजार पूंजीकरण में बदलाव नहीं हुआ और यह 1,97,485.05 करोड़ रुपये पर कायम रहा. समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार हैसियत 8,853.68 करोड़ रुपये बढ़कर 3,57,698.24 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. ओएनजीसी के बाजार पूंजीकरण में 7,871.05 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ और यह 2,22,870.52 करोड़ रुपये तथा टीसीएस का 7,123.1 करोड़ रुपये बढ़कर 4,72,370.69 करोड़ रुपये रहा.

इसी तरह एचडीएफसी का बाजार मूल्यांकन 3,930.07 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 2,25,595.02 करोड़ रुपये रहा और एचडीएफसी बैंक का 3,838.92 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 3,33,845.99 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. कोल इंडिया के बाजार पूंजीकरण में 2,368.64 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ और यह 2,07,650.48 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

वहीं दूसरी ओर आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 7,908.95 करोड़ रुपये घटकर 3,07,165.09 करोड़ रुपये रह गया. वहीं इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 3,985.2 करोड़ रुपये की कमी के साथ 2,39,571.33 करोड़ रुपये रह गया. हिंद यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 400.26 करोड़ रुपये घटकर 1,97,013.92 करोड़ रुपये रह गया.

शीर्ष दस की सूची में टीसीएस पहले स्थान पर रही. उसके बाद क्रमश: रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, इन्फोसिस, एचडीएफसी, ओएनजीसी, कोल इंडिया, एसबीआई तथा हिंद यूनिलीवर का स्थान रहा. बीते सप्ताह सेंसेक्स 69.19 अंक या 0.24 प्रतिशत तथा निफ्टी 51.70 अंक या 0.58 प्रतिशत चढ़ गए. चार सप्ताह में सेंसेक्स और निफ्टी में यह तीसरी साप्ताहिक बढ़त है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 6,669 करोड़ रुपये की बिकवाली, RBI ने बैंक ऑफ बड़ौदा के BoB वर्ल्ड ऐप से हटाया बैन
2 L&T Q4 Results: L&T के नतीजे उम्मीद से बेहतर, मुनाफा 12% बढ़ा
3 RBI ने बैंक ऑफ बड़ौदा के मोबाइल ऐप BoB वर्ल्‍ड से हटाया प्रतिबंध, अब जुड़ सकेंगे नए ग्राहक; जानिए पूरा मामला