5 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचा क्रूड, मिडिल-ईस्ट में तनाव से आया उछाल

अक्टूबर 2023 के बाद क्रूड पहली बार $89/बैरल के स्तर को पार कर पाया है. साल 2024 में अब तक क्रूड की कीमतें $75-$85/बैरल के बीच ही रही हैं.

मिडिल-ईस्ट में तनाव और नई सप्लाई में दिक्कतों की आशंका का असर क्रूड की कीमतों पर देखने को मिल रहा है. मंगलवार को क्रूड ने 5 महीनों का उच्चतम स्तर छू लिया. ब्रेंट क्रूड की कीमतें मंगलवार को कारोबार के दौरान $89.08/बैरल तक पहुंच गईं.

आपको बता दें कि पिछले साल अक्टूबर के बाद से क्रूड ने अबतक $90 के स्तर को पार नहीं किया है. साल 2024 में अबतक क्रूड की कीमतें $75-$85/बैरल के बीच ही रही हैं.

क्या है तेजी की वजह?

क्रूड में तेजी की सबसे बड़ी वजह मिडिल-ईस्ट में तनाव और नई सप्लाई में दिक्कतों की आशंका है. इसके साथ ही रूस के एक बड़े ऑयल रिफाइनरी पर यूक्रेन की तरफ से ड्रोन अटैक की वजह से भी क्रूड की कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है. वहीं दूसरी तरफ OPEC देशों में शामिल ईरान ने इजरायल पर ये आरोप लगाया है कि इजरायल ने सीरिया में मौजूद ईरान के कंलुलेट पर आत्मघाती हमला किया है जिसमें उसके (ईरान) 7 अधिकारियों की जान चली गई.

क्रूड के महंगे होने का आप पर असर

क्रूड का आपकी रोजमर्रा की जिंदगी से भी कनेक्शन है. अगर क्रूड की कीमतें लगातार बढ़ती हैं तो ये ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) के लिए निगेटिव होता है. इन कंपनियों को महंगे दामों पर कच्चा माल यानी क्रूड तेल मिलता है जिससे ये पेट्रोलियम उत्पाद बनाती हैं. बढ़ते क्रूड की कीमतों के असर को कम करने के लिए ये कंपनियां पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ाने की प्रस्ताव भी रख सकती हैं.