भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत मिले-जुले, इन शेयरों में आज रहेगी हलचल

GIFT निफ्टी की शुरुआत एकदम फ्लैट हुई है, फिलहाल ये 23,300 के ऊपर टिका हुआ है. बाकी एशियाई बाजारों का बुरा हाल है. जापान का बाजार निक्केई करीब 300 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.

Source: Canva

आज आने वाली अमेरिका की फेड पॉलिसी से पहले वहां के बाजार इंतजार करने के मूड में हैं. अमेरिकी बाजारों में मंगलवार को मिला-जुला कारोबार देखने को मिला. थोड़ी देर पहले खुले एशियाई बाजारों का भी मूड माहौल कुछ ज्यादा अच्छा नहीं लग रहा है, यहां के ज्यादातर बड़े बाजार गिरे हुए हैं. हालांकि कच्चे तेल की कीमतें निचले स्तरों से काफी रिकवर हुई हैं, अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड हल्की सी कमजोरी के साथ 4.41% पर आ गई है. डॉलर इंडेक्स में ज्यादा बदलाव नहीं है, ये 105.31 पर है.

अमेरिकी बाजारों का हाल

अमेरिकी बाजारों में डाओ जोंस 121 अंकों की गिरावट के साथ 38,747.42 पर बंद हुआ, हालांकि डाओ में पूरे दिन 350 अंकों के दायरे में कारोबार हुआ, अच्छी बात ये रही कि डाओ निचले स्तरों से सुधरकर दिन के ऊपरी स्तरों पर बंद हुआ. दूसरी तरफ नैस्डेक और S&P500 में नए रिकॉर्ड बनने का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा. नैस्डेक 151 अंकों की तेजी के साथ 17,343.84 पर बंद हुआ, जबकि S&P500 भी 15 अंक ऊपर 5,375.32 पर बंद हुआ, ये दोनों ही इंडेक्स की रिकॉर्ड क्लोजिंग भी थी. अभी तक Nvidai के दम पर नैस्डेक को सहारा मिल रहा था, मंगलवार को एप्पल की वजह से मजबूती मिली, OpenAI के साथ डील के बाद एप्पल के शेयरों में मंगलवार को 7% तक की तेजी देखने को मिली.

अमेरिकी बाजारों के लिए आज दो बड़े ट्रिगर प्वाइंट हैं, पहला तो अमेरिका की फेड पॉलिसी और दूसरा मई रिटेल महंगाई दर के आंकड़े. फेड पॉलिसी में ज्यादा कुछ बड़ा होने की उम्मीद नहीं है, बाजार ये मानकर चल रहे हैं कि ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं होगा, अगर कुछ होगा तो सितंबर की पॉलिसी में होगा. लेकिन फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल की कमेंट्री पर जरूर बाजार नजरें लगाए हुए है. जिससे ये पता चलेगा कि महंगाई को लेकर फेड कितना कम्फर्ट महसूस कर रहा है.

एशियाई बाजारों का हाल

GIFT निफ्टी की शुरुआत एकदम फ्लैट हुई है, फिलहाल ये 23,300 के ऊपर टिका हुआ है. बाकी एशियाई बाजारों का बुरा हाल है. जापान का बाजार निक्केई करीब 300 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. जबकि चीन का बाजार शंघाई बिल्कुल फ्लैट है. हॉन्ग कॉन्ग का बाजार हैंग सेंग 350 अंकों से टूटा हुआ है. कोस्पी में चौथाई परसेंट की बढ़त देखने को मिल रही है.

कच्चा तेल, सोना-चांदी

कच्चे तेल की कीमतों में तेजी जारी है, कच्चा तेल 2 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंच गया है. बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 82 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI 78 डॉलर के ऊपर है. आज आने वाली फेड की पॉलिसी और महंगाई के आंकड़ों से पहले कच्चे तेल की कीमतों में मजबूती देखने को मिल रही है. दूसरी तरफ ताजा आंकड़ों से पता चला है कि अमेरिका की इंवेंट्री पिछले हफ्ते अनुमान से ज्यादा घट गई है, इससे कच्चे तेल की कीमतों को सपोर्ट मिला है.

सोने और चांदी की कीमतों में हल्का सुधार देखने को मिल रहा है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का अगस्त वायदा 5 डॉलर की तेजी के साथ 2331 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रहा है, चांदी भी हल्की मजबूत है, लेकिन अब भी 30 डॉलर के नीचे है.

खबरों में शेयर

  • HCL Technologies: कंपनी ने जर्मनी के सबसे बड़े को-ऑपरेटिव प्राइमरी बैंक, एपोबैंक के साथ 7.5 वर्षों के लिए 278 मिलियन डॉलर का समझौता किया

  • TCS: कंपनी ने मैन्युफैक्चरिंग, एनर्जी, कंज्यूमर सॉल्यूशन के लिए ओहियो में एक नई IoT इंजीनियरिंग लैब लॉन्च की

  • Dollar Industries: कंपनी को FY24 में अब तक की सबसे ज्यादा आय हुई. 2027 तक दक्षिण भारत में 50 ब्रैंड आउटलेट खोलना और FY25 में दक्षिण भारत में 50% सेल्स ग्रोथ हासिल करना लक्ष्य है

  • Wipro: कंपनी ने Lab45 AI प्लेटफॉर्म पेश किया है, जिसे दक्षता बढ़ाने और कामकाज में बदलाव के लिए डिजाइन किया गया है

  • TVS Supply Chain Solutions: कंपनी को सिंगापुर में इंटीग्रेटेड सप्लाई चेन सॉल्यूशन सर्विसेज के लिए डेमलर ट्रक के साथ पांच साल का कॉन्ट्रैक्ट मिला है