भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत मिले-जुले, ये शेयर आज फोकस में रहेंगे

अमेरिकी फेड के अलावा, इस हफ्ते के आखिर में बैंक ऑफ जापान की पॉलिसी आएगी, बाजार की नजरें वहां पर रहेंगी.

Source: Canva

पिछला हफ्ता भारतीय बाजारों के लिए जबरदस्त रहा, सेंसेक्स ने नई ऊंचाई को छुआ, जबकि निफ्टी भी अपने ऑल टाइम हाई के बिल्कुल करीब पहुंच गया. इस हफ्ते

भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से बहुत सारे संकेत हैं. पिछला हफ्ता अमेरिकी बाजारों के लिए भी काफी अच्छा रहा. नैस्डेक और S&P500 में नए रिकॉर्ड बनते हुए दिखे. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से संकेत ज्यादा अच्छे नहीं दिख रहे हैं. शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों पर हल्का सा दबाव दिखा, आज एशियाई बाजारों की शुरुआत भी नरमी के साथ हुई है. अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड एक बार फिर 4.44% पर आ गई है.

FPIs, DIIs

शुक्रवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 4,391.02 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की. घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1,289.75 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की.

अमेरिकी बाजारों का हाल

अमेरिकी बाजारों में डाओ जोंस शुक्रवार को 87 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ, हालांकि डाओ में दिन भर 350 अंकों की रेंज में कारोबार हुआ, यानी काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. नैस्डेक 0.25% और S&P500 में भी हल्की गिरावट रही. स्मॉलकैप शेयरों में सबसे ज्यादा 1% तक की गिरावट देखने को मिली. अमेरिकी बाजारों में आई इस गिरावट के पीछे सिर्फ एक वजह रही, और वो है मई का जॉब्स डेटा. मई में 2.7 लाख लोगों को नौकरियां मिलीं, जबकि अनुमान 1.90 लाख का था. हालांकि बेरोजगारी दर 3.9% से बढ़कर 4% पर पहुंच गई है.

अब अनुमान से कहीं ज्यादा अच्छे आंकड़े आने से इस बात की संभावना जताई जा रही है, कि फेड ब्याज दरों में कटौती को लंबे समय के लिए टाल सकता है. बुधवार की रात को फेडरल रिजर्व पॉलिसी का ऐलान करेगा, जिसमें तमाम आर्थिक आंकड़ों के साथ साथ इस डेटा को भी शामिल करेगा. दूसरी तरफ अमेरिका की बॉन्ड यील्ड जो 4.3% के नीचे फिसल गई थी अब वापस 4.5% करीब आ गई है, इससे भी इशारा मिलता है कि बाजार ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद खो चुका है. इस साल सितंबर में रेट कट की उम्मीद जताई जा रही थी.

एशियाई बाजारों का हाल

GIFT निफ्टी की शुरुआत हल्की गिरावट के साथ हुई है. फिलहाल ये 35 अंक नीचे 23,290 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. बाकी एशियाई बाजारों में जापान का बाजार निक्केई 200 अंकों से ज्यादा मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है, चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट और हॉन्ग कॉन्ग का बाजार हैंग सेंग आज बंद है, इसलिए वहां से कोई संकेत नहीं हैं. कोरिया का बाजार कोस्पी 0.50% की मजबूती दिखा रहा है. अमेरिकी फेड के अलावा, इस हफ्ते के आखिर में बैंक ऑफ जापान की पॉलिसी आएगी, बाजार की नजरें वहां पर रहेंगी.

कच्चा तेल, सोना-चांदी

शुक्रवार को डॉलर इंडेक्स में भी मजबूती देखने को मिली है, डॉलर इंडेक्स 105 के पार निकल गया है, जिसकी वजह से कमोडिटीज पर दबाव दिखा, कच्चा तेल 80 डॉलर प्रति बैरल के नीचे फिसल गया है. WTI क्रूड भी 75.70 डॉलर प्रति बैरल के इर्द-गिर्द कारोबार कर रहा है. सोने और चांदी की कीमतों पर भी इसका दबाव है. सोना शुक्रवार को 3% से ज्यादा टूटकर एक महीने के निचले स्तर पर चला गया है. फिलहाल अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 10 डॉलर की कमजोरी के साथ 2314 डॉलर प्रति आउंस के करीब ट्रेड कर रहा है. चांदी में भी सुस्ती है और ये 30 डॉलर के नीचे फिसल गई है.

खबरों में शेयर

  • Suzlon Energy: मार्क डेजाडेलीर ने इंडिपेंडेंट डायरेक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया है

  • Adani Ports and SEZ: कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष में 10 लाख टन के आंकड़े को पार करने के लिए कार्गो मैनेजमेंट में सालाना आधार पर 7% की ग्रोथ दर्ज की

  • Wardwizard Innovations And Mobility: कंपनी को EVs के लिए बेउला इंटरनेशनल से 1.29 बिलियन डॉलर का ऑर्डर मिला

  • Borosil Renewables: बोर्ड ने शेयरों के राइट्स इश्यू के जरिए 450 करोड़ रुपये तक जुटाने को मंजूरी दी

  • Artson Engineering: कंपनी को गुवाहाटी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इंजीनियरिंग और निर्माण के लिए 126 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

जरूर पढ़ें
1 भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत अच्छे, ये शेयर आज फोकस में रहेंगे
2 भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत अच्छे, ये शेयर फोकस में रखें
3 भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से गिरावट के संकेत, ये शेयर फोकस में रहेंगे
4 भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत मिले-जुले, इन शेयरों में आज रहेगी हलचल
5 बाजार के लिए घरेलू और ग्लोबल दोनों मोर्चों पर शानदार संकेत, ये शेयर आज फोकस में रहेंगे