भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत खराब, ये शेयर आज फोकस में रहेंगे

GIFT निफ्टी में 15-30 अंकों के बेहद छोटे से दायरे में कारोबार हो रहा है. जापान का बाजार निक्केई 150 अंकों से ज्यादा टूटा हुआ है.

Source: Canva

भारतीय बाजार रोजाना नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत अच्छे नहीं हैं. अमेरिकी बाजारों में गुरुवार को बेतहाशा बिकवाली दिखी. लगातार 6 दिनों से तेजी दिखा रहा डाओ भी दिन के निचले स्तरों पर बंद हुआ. शुक्रवार की सुबह हालांकि अमेरिकी फ्यूचर्स थोड़े संभले हुए नजर आ रहे हैं. एशियाई बाजारों में भी चौतरफा बिकवाली जारी है. कमोडिटीज पर भी दबाव है. डॉलर इंडेक्स में हल्की कमजोर है, फिलहाल ये 104.19 पर है. अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.18% पर है.

अमेरिकी बाजारों का हाल

डाओ जोंस में लगातार 6 दिनों से चली आ रही तेजी गुरुवार को थम गई, डाओ बीते तीन दिनों से नए रिकॉर्ड बना रहा था, गुरुवार को भी इसने नया रिकॉर्ड स्तर छुआ, लेकिन वहां से फिर ये 700 अंकों से ज्यादा टूटकर 533 अंक नीचे 40,665.02 पर बंद हुआ. इसने इंट्राडे में 41,376.00 का नया रिकॉर्ड हाई भी बनाया. नैस्डेक में भी गुरुवार को एक बार फिर बड़ी गिरावट आई, ये 126 अंक टूटकर 17,871.22 पर बंद हुआ है. S&P 500 में 44 अंकों की कमजोरी रही. S&P 500 के 11 सेक्टर्स में से हेल्थकेयर सेक्टर सबसे ज्यादा टूटा, जबकि एनर्जी इकलौता सेक्टर था, जो बढ़कर बंद हुआ.

एशियाई बाजारों का हाल

GIFT निफ्टी में 15-30 अंकों के बेहद छोटे से दायरे में कारोबार हो रहा है. जापान का बाजार निक्केई 150 अंकों से ज्यादा टूटा हुआ है. हॉन्ग कॉन्ग का बाजार हैंग सेंग 350 अंकों से ज्यादा गिरकर कारोबार कर रहा है. कोरिया का बाजार कोस्पी भी 1.5% से ज्यादा नीचे है.

कच्चा तेल, सोना-चांदी

कमोडिटीज में भारी दबाव देखने को मिल रहा है. कमजोर मांग के चलते कच्चा तेल 85 डॉलर के नीचे फिसल गया है. बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 84.50 डॉलर प्रति बैरल के इर्द-गिर्द कारोबार कर रहा है, जबकि WTI 82 डॉलर के ऊपर टिके रहने की कोशिश में है. सोने की चमक भी फीकी पड़ी है. सोना 30 डॉलर से ज्यादा टूटकर 2,425 डॉलर प्रति आउंस पर कारोबार करता हुआ दिख रहा है, चांदी 30 डॉलर के नीचे फिसल गई है.

खबरों में शेयर

  • Infosys: पहली तिमाही के दमदार नतीजों के बाद कंपनी के ADR में जोरदार तेजी देखने को मिली है. इंफोसिस ने FY25 में ग्रोथ गाइडेंस को बढ़ाकर 3 से 4% कर दिया है.

  • Vodafone Idea: कंपनी ने नोकिया इंडिया और एरिक्सन इंडिया को 14.80 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस पर 615 करोड़ रुपये के शेयरों की पहली किस्त के आवंटन को मंजूरी दी

  • HAL: कंपनी ने LCA AF Mk-2 विकास को पूरा करने के लिए एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी के साथ MoU में बदलाव किया. इसके पूरा होने से 2,970 करोड़ रुपये की ऑपरेशनल क्लियरेंस मिल जाएगी

  • Tata Technologies: सॉफ्टवेयर डिफाइंड व्हीकल्स के लिए ऑटोमोटिव सॉफ्टवेयर और सिस्टम सॉल्यूशंस को डेवलप करने के लिए शाखा के साथ एक समझौता किया है

  • Ircon International: हरि मोहन गुप्ता को 1 जुलाई से CEO के रूप में नामित किया गया है.