भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से गिरावट के संकेत, ये शेयर फोकस में रहेंगे

GIFT निफ्टी 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 23,380 के करीब ट्रेड कर रहा है, बाकी एशियाई बाजारों में सिर्फ जापान का छोड़कर सुस्ती के साथ कारोबार कर रहे हैं.

Source: Canva

पिछला हफ्ते की शानदार तेजी के बाद भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से आज के लिए संकेत ज्यादा अच्छे नहीं हैं. शुक्रवार को अमेरिकी बाजार सुस्ती के साथ बंद हुए, अमेरिकी फ्यूचर्स भी आज सुबह हल्की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं. एशियाई बाजारों की शुरुआत भी नरमी के साथ हुई है. कच्चा तेल 84 डॉलर के करीब ट्रेड कर रहा है. अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.26% पर टिकी हुई है. डॉलर इंडेक्स 7 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंच चुका है, ये 105.86 पर है.

FPIs, DIIs

शुक्रवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 1,790.19 करोड़ रुपये की बिकवाली की, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1,237.21 करोड़ रुपये की खरीदारी की.

अमेरिकी बाजारों का हाल

शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में एक छोटी सी रेंज में कारोबार देखने को मिला, डाओ जोंस 16 अंकों की मामूली सी बढ़त के साथ 39,150.33 पर बंद हुआ, लगातार 8 दिनों की तेजी के बाद नैस्डेक 28 अंक गिरकर बंद हुआ, जबकि S&P500 भी करीब करीब फ्लैट ही बंद हुआ है. Nvidia मे लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को 3% से ज्यादा की गिरावट रही, जिसकी वजह से टेक पैक पर दबाव दिखा. अमेरिकी बाजारों के लिए इस हफ्ते कई सारे अहम ट्रिगर हैं. इस हफ्ते अमेरिका के Q1 GDP के आंकड़े आएंगे, पर्सनल कंजप्शन एक्सपेंडीचर के नंबर्स भी आएंगे, जो फेड पॉलिकी के लिए एक अहम डेटा होता है. साथ ही कंज्यूमर सेंटीमेंट्स के आंकड़ों पर भी इस हफ्ते नजर रहने वाली है.

एशियाई बाजारों का हाल

GIFT निफ्टी 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 23,380 के करीब ट्रेड कर रहा है, बाकी एशियाई बाजारों में सिर्फ जापान का छोड़कर सुस्ती के साथ कारोबार कर रहे हैं. जापान का बाजार निक्केई 120 अंकों की मजबूती के साथ ट्रेड कर रहा है, जबकि चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट 0.75% टूटा है, हॉन्ग कॉन्ग का बाजार हैंग सेंग 200 अंकों से ज्यादा यानी 1% से ज्यादा टूटा हुआ है. कोरिया के बाजार कोस्पी में भी 1% की गिरावट है.

कच्चा तेल, सोना-चांदी

डॉलर की मजबूती का असर कच्चे तेल की कीमतों पर देखने को मिल रहा है, डॉलर इंडेक्स 7 हफ्तों की ऊंचाई पर है, बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 84 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर टिके रहने की कोशिश कर रहा है. जबकि WTI क्रूड 80 डॉलर के ऊपर है. हालांकि बीते दो हफ्तों से कच्चे तेल की कीमतों में अच्छी तेजी रही है, बीते हफ्ते क्रूड 3% मजबूत हुआ है.

डॉलर की मजबूती का असर सोने और चांदी की कीमतों पर भी दिखा है, शुक्रवार को सोने का अगस्त वायदा 35 डॉलर टूटा है, फिलहाल सोमवार को इसमें 2-3 डॉलर की मामूली बढ़त है और ये 2,332 डॉलर प्रति आउंस के करीब ट्रेड कर रहा है, चांदी का सितंबर वायदा शुक्रवार को 4% टूटा है. फिलहाल चांदी 29.70 डॉलर प्रति आउंस ऊपर है.

खबरों में शेयर

  • Prestige Estates Projects: बोर्ड ने QIP के जरिए 5,000 करोड़ रुपये तक जुटाने को मंजूरी दी

  • IREDA: कंपनी ने बॉन्ड जारी कर 1,500 करोड़ रुपये सफलतापूर्वक जुटाए

  • S.P. Apparels: कंपनी ने 167 करोड़ रुपये में यंग ब्रांड अपैरल का अधिग्रहण पूरा किया

  • HDFC Bank: SBI म्यूचुअल फंड ने कंपनी में हिस्सेदारी बढ़ाकर 5% से ज्यादा की

  • TVS Motor: कंपनी ने कमर्शियल व्हीकल रेंज के लिए CSC ग्रामीण eSTORES के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए

जरूर पढ़ें
1 भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत अच्छे, इन शेयरों पर आज रहेगी नजर
2 ग्लोबल बाजारों से मजबूती के संकेत; GIFT निफ्टी सहित सभी एशियाई बाजारों में जोरदार तेजी
3 भारतीय बाजारों के लिए मिले-जुले ग्लोबल संकेत, ये शेयर आज चर्चा में रहेंगे
4 भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत मिले-जुले, ये शेयर आज फोकस में रहेंगे
5 बाजार के लिए घरेलू और ग्लोबल दोनों मोर्चों पर शानदार संकेत, ये शेयर आज फोकस में रहेंगे