भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से पॉजिटिव संकेत हैं. अमेरिका में महंगाई के नरम आंकड़ों से वॉल स्ट्रीट पर दो दिनों की भारी गिरावट थमने में मदद मिलने के बाद गुरुवार को एशिया पैसिफिक क्षेत्र के शेयरों में तेजी आई.
हालांकि अमेरिका में महंगाई में गिरावट हुई है, लेकिन अनिश्चितता बनी हुई है. गुरुवार की सुबह खुले ज्यादातर एशियाई बाजारों की शुरुआत हल्की बढ़त के साथ हुई है.
अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 103.61 पर ट्रेड कर रहा है, यानी अब भी ये 104 के नीचे है. अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड मंगलवार (4.27%) के मुकाबले मामूली बढ़त के साथ 4.31% पर आ गई है. कच्चे तेल की कीमतें अब भी 70.93 डॉलर/बैरल पर ट्रेड कर रही है, जबकि सोने और चांदी की कीमतों में हल्की तेजी देखी जा रही है.
अमेरिकी बाजारों का हाल
बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजार के फ्यूचर्स में हल्की बढ़त देखी गई. वॉल स्ट्रीट में हल्की रिकवरी हुई क्योंकि महंगाई उम्मीद से कम रही. लेकिन, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के टैरिफ टेरर के चलते बाजार में ज्यादा बढ़त नहीं दिखी.
डाओ जोंस बुधवार को 82.55 अंक (-0.20%) गिरकर 41,350.93 पर बंद हुआ. नैस्डैक में 212.35 अंकों की तेजी रही, जो कि मंगलवार को 32 अंक टूटा था. S&P 500 में 0.49% की बढ़त देखने को मिली. टेस्ला का शेयर जो सोमवार को 15% टूटा था, मंगलवार को हल्का सा सुधार दिखा और 3.7% चढ़कर बंद हुआ.
अमेरिका में CPI फरवरी में साल-दर-साल 2.8% बढ़ा. ये जनवरी के 3% की तुलना में कम था और 2.9% की उम्मीद से भी थोड़ा नीचे था. कोर CPI इनफ्लेशन (फूड और एनर्जी को छोड़कर) 3.1% बढ़ा, जो 2021 के बाद सबसे कम वृद्धि थी.
एशियाई बाजारों का हाल
GIFT निफ्टी में तेजी देखने को मिली है, जो कि 22,500 के पार कारोबार कर रहा है. बाकी एशियाई बाजारों में जापान का बाजार निक्केई 365 अंकों की बढ़त के साथ 37,181 के ऊपर ट्रेड कर रहा है. चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट मामूली गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है. हॉन्ग कॉन्ग का बाजार हैंग सेंग 4 अंकों की मामूली सी बढ़त के साथ 23,610 पर ट्रेड कर रहा है. कोरिया का बाजार कोस्पी में भी हल्की तेजी दिख रही है.
कच्चा तेल, सोना-चांदी
ब्रेंट क्रूड 71 डॉलर के इर्द-गिर्द चल रहा हैं. WTI क्रूड भी 67.93 डॉलर पर है. दोनों में मामूली तेजी दिखी है. सोने और चांदी में एक बार फिर तेजी दिख रही है. बुधवार को गोल्ड में करीब 5 डॉलर की तेजी देखने को मिली. फिलहाल 25 अप्रैल का सोना वायदा 2,952 डॉलर/आउंस पर ट्रेड कर रहा है. चांदी का 25 मई वायदा भी एक बार फिर 33 डॉलर/आउंस के पार चला गया है.
खबरों में शेयर
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स: कंपनी को भारतीय वायुसेना से अश्विनी रडार के लिए 2,463 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला.
अदाणी ग्रीन एनर्जी: मैक्वायर ने इसे 'आउटपरफॉर्म' रेटिंग दी है. स्टॉक का नया टारगेट प्राइस 1,200 रुपये तय किया है.
NTPC ग्रीन एनर्जी: इसकी सहायक कंपनी NTPC Renewable Energy ने अपना व्यावसायिक संचालन शुरू किया.
Zydus Lifesciences: कंपनी की वेंचर शाखा ने Illexcor Therapeutics में निवेश किया, जो सिकल सेल बीमारी के लिए एक नई दवा विकसित कर रही है.
कोरोमंडल इंटरनेशनल: कंपनी ने NACL Industries में 53% हिस्सेदारी खरीदने के लिए 820 करोड़ रुपये का समझौता किया.
Firstsource Solutions: कंपनी की अमेरिकी शाखा ने कोलंबिया में एक नई सहायक कंपनी बनाई.
Jubilant Pharmova: कंपनी की मैरीलैंड (अमेरिका) स्थित उत्पादन इकाई को US FDA से निरीक्षण रिपोर्ट मिली.
BEML: कंपनी ने Siemens India के साथ समझौता किया, जिससे उपनगरीय यात्री ट्रेनों के क्षेत्र में संभावनाएं तलाशी जाएंगी. कंपनी ने Dragflow SRL के साथ भी समझौता किया, जिससे देशी ड्रेजिंग समाधान को मजबूती मिलेगी.
ICICI Securities: कंपनी के शेयरों का व्यापार 24 मार्च से बंद रहेगा.
जयप्रकाश एसोसिएट्स: SBI, ICICI बैंक और IDBI बैंक समेत बैंकों के समूह ने अपनी वित्तीय संपत्तियां नेशनल एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी को ट्रांसफर कर दीं.
ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी: कंपनी ने होली फ्लैश सेल की घोषणा की, जिसमें S1 स्कूटर पर 26,750 रुपये तक की छूट मिलेगी.
सैटिन क्रेडिटकेयर: कंपनी ने लेटर ऑफ कम्फर्ट जारी करने की सीमा 200 करोड़ से बढ़ाकर 300 करोड़ रुपये कर दी.
रतनइंडिया पावर: दिल्ली हाईकोर्ट ने कंपनी की याचिका खारिज कर दी, जिसमें BHEL को 115 करोड़ रुपये के भुगतान पर आपत्ति थी.
यात्रा ऑनलाइन: कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) रोहन पुरषोत्तमदास मित्तल ने इस्तीफा दे दिया.
आजाद इंजीनियरिंग: कंपनी ने Mitsubishi Heavy Industries के लिए पहला विशेष Lean Manufacturing प्लांट खोला.