भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से संकेत पॉजिटिव हैं. अमेरिकी बाजार बुधवार को हल्की बढ़त के साथ बंद हुए थे, आज सुबह खुले एशियाई बाजारों में हल्की बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स में कमजोरी के चलते ये एक बार फिर 100 के नीचे फिसल गया है, फेड ने ब्याज दरों में लगातार तीसरी बार कोई बदलाव नहीं किया इसलिए अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.27% पर फिसल गई है. फेड ने इकोनॉमी को लेकर जो चिंताएं जताईं हैं, इससे कच्चा तेल दबाव में है. यही हाल सोने का भी रहा है, सोना वायदा 1% से ज्यादा टूटा है.
अमेरिकी बाजारों का हाल
फेड ने ब्याज दरों को लगातार तीसरी बार स्थिर रखा है, जिससे अमेरिकी फ्यूचर्स में फिलहाल कोई ज्यादा हलचल नहीं देखने को मिल रही है. हालांकि बुधवार को डाओ जोंस 285 अंकों की बढ़त के साथ 41,113.97 पर बंद हुआ, S&P 500 में भी 24 अंकों की मामूली सी बढ़त रही और ये दिन की ऊंचाई के करीब 5,631.27 पर बंद हुआ, नैस्डैक में मामूली सी 48 अंकों की बढ़त देखने को मिली ये भी 17,738.16 पर बंद हुआ. मोटे तौर पर देखें तो तीनों ही इंडेक्स में एक दायरे में कारोबार ही रहा.
निवेशक अब गुरुवार को जारी होने वाली बाकी आर्थिक रिपोर्ट्स का इंतजार कर रहे हैं. साप्ताहिक बेरोजगारी दावों के आंकड़े गुरुवार को अमेरिकी बाजारों के खुलने से ठीक पहले जारी होंगे. जबकि न्यूयॉर्क फेड सर्वे ऑफ कंज्यूमर एक्सपेक्टेशंस दिन में बाद में जारी किए जाने हैं.
एशियाई बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों से मिले-जुले संकेत हैं. अभी अभी खुला जापान का बाजार निक्केई जो पहले 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा था, अब पॉजिवट हो चुका है. कोरिया का बाजार कोस्पी भी पॉजिटिव है, लेकिन एक बेहद छोटी रेंज में ट्रेड कर रहा है.
कच्चा तेल, सोना-चांदी
फेड ने लगातारी तीसरी बार ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया और आर्थिक मोर्चे पर भी चिंताएं जताई हैं. जिसकी वजह से कच्चे तेल की कीमतों पर दबाव देखने को मिला है. ब्रेंट क्रूड फिलहाल 61 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. नायमैक्स क्रूड 58 डॉलर प्रति बैरल से भी नीचे फिसल गया. सोने की कीमतों पर भी दबाव है, सोने का जून वायदा फिलहाल एकदम फ्लैट 3,390 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रहा है, चांदी वायदा 32.70 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रहा है.
खबरों में शेयर
Mahindra & Mahindra: कंपनी ने अपने बिजनेस अपडेट में बताया कि अप्रैल में कुल 85,925 यूनिट्स का उत्पादन हुआ, जो पिछले साल इसी महीने में उत्पादित 71,445 यूनिट्स की तुलना में 20.3% की ग्रोथ है. अप्रैल में कंपनी की कुल बिक्री 80,789 यूनिट्स तक पहुंच गई, जो पिछले साल अप्रैल में बेची गई 68,614 यूनिट्स की तुलना में 17.8% की बढ़ोतरी है.
Coal India: कंपनी ने कांडला में AM ग्रीन की ग्रीन अमोनिया परियोजना को रीन्युएबल एनर्जी की सप्लाई के लिए AM ग्रीन अमोनिया के साथ एक नॉन-बाइंडिंग समझौते पर हस्ताक्षर किए.
Lupin: कंपनी ने USFDA से अपने संक्षिप्त नए ड्रग एप्लीकेशन या ANDA की मंजूरी के बाद एस्लिकार्बाजेपाइन एसीटेट टैबलेट लॉन्च करने की घोषणा की. इस दवा का उपयोग आंशिक-प्रारंभिक दौरे के उपचार के लिए किया जाता है. अमेरिका में इसकी अनुमानित सालाना बिक्री $395 मिलियन थी.
Techno Electric: कंपनी ने 100 करोड़ डॉलर की महत्वाकांक्षी निवेश योजना के तहत पूर्ण स्वामित्व वाली डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर आर्म के साथ टेक्नो डिजिटल इंफ्रा शाखा की शुरुआत की, जिसका लक्ष्य पूरे देश में 250 मेगावाट की संचयी क्षमता के साथ हाइपरस्केल और एज डेटा सेंटर का एकीकृत नेटवर्क विकसित करना है.
Jindal Drilling: कंपनी ने ONGC से उनके रिग जिंदल एक्सप्लोरर की तैनाती के लिए 35,138.71 डॉलर की प्रभावी दैनिक दर (EDR) पर तीन साल का कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया, जिसमें मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट वित्तवर्ष 26 की पहली तिमाही में समाप्त हो रहा है और नया कॉन्ट्रैक्ट वित्तवर्ष 26 की तीसरी तिमाही में शुरू होगा.