ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों के लिए सुस्त संकेत, इन शेयरों पर रखें नजर

मंगलवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे. वहीं एशियाई बाजारों में जापान के निक्केई के छोड़कर सभी बाजार सुस्त नजर आ रहे हैं.

Photo: Canva

ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजार के लिए संकेत सुस्त हैं. सोमवार की छुट्टी के बाद मंगलवार को खुले अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए. वहीं बुधवार को एशियाई बाजारों में जापान के निक्केई के छोड़कर सभी बाजार सुस्त नजर आ रहे हैं.

अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड में इजाफा हुआ है, जिसका असर बाजार पर साफ देखने को मिला.

अमेरिकी बाजारों में रही गिरावट

बता दें फेड गवर्नर क्रिस्टोफर वॉलर द्वारा ब्याज दरों में कटौती में तेजी से गिरावट ना करने की बात कही गई थी, इसका बाजार पर नेगेटिव असर पड़ा और सभी बड़े बाजारों में मुनाफावसूली देखी गई.

डाओ जोंस में मंगलवार को 0.62% (232 अंक) की गिरावट रही. जबकि S&P 500, 0.37% नीचे लुढ़क गया. टेक शेयर्स में आई गिरावट के चलते नैस्डेक में भी 0.2% की गिरावट दर्ज की गई.

वॉल्ट डिज्नी के शेयर्स में सबसे ज्यादा 3% की तेजी रही, जबकि वेराइजन 1.9%, गोल्डमैन सैक्स 0.7%, माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प 0.46% और वॉलमार्ट 0.3% चढ़ा. टेक शेयर्स में AMD 8.3% तक चढ़ा, जबकि NVIDIA में 3% और पॉलो अल्टो में 2.1% की तेजी रही.

बोइंग का शेयर करीब 7.9% तक टूट गया, जबकि Nike में 3.2% और मैकडॉनल्ड कॉर्प में 0.8% की गिरावट दर्ज की गई. वहीं इंटेल कॉर्प में 0.12% और एप्पल में 1.23% की गिरावट रही. नेटफ्लिक्स का शेयर भी 2.2% तक टूटा.

अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड में तेजी है और ये 4% के ऊपर चल रही है. इससे बाजार पर दबाव भी साफ नजर आ रहा है. जबकि डॉलर इंडेक्स 103.31 पर है.

एशियाई बाजारों के हाल

जापान को छोड़कर ज्यादातर बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. GIFT निफ्टी 16 अंकों की गिरावट के साथ 21,821 पर है. जबकि जापान का बाजार निक्केई 248 अंक (0.72%) के शानदार उछाल के साथ कारोबार कर रहा है.

हालांकि चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.72% की गिरावट है. वहीं हॉन्ग कॉन्ग के हैंग सैंग में 2.23% (353 अंक) की बड़ी टूट देखी जा रही है. कोरिया का KOSPI भी 1.62% नीचे चल रहा है. इसी तरह ताइवान के TWII में भी 0.49% की गिरावट है.

कच्चा तेल और सोना-चांदी

बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 78 डॉलर प्रति बैरल पर है. जबकि क्रूड ऑयल WTI 72 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का फरवरी वायदा 2,032 डॉलर प्रति आउंस पर है. जबकि चांदी का मार्च वायदा 23.062 डॉलर प्रति आउंस पर बना हुआ है.

इन शेयर्स पर रखें नजर

  • Adani Energy Solutions: FY24 के तीसरे क्वार्टर में कंपनी की बिक्री में 14% की तेजी दर्ज की गई है, जबकि 2.1 करोड़ स्मार्ट मीटर्स निर्माणाधीन हैं, जिनकी कीमत 25,100 करोड़ रुपये है.

  • L&T Technology Services: कंपनी ने 1 अप्रैल से 3 साल के लिए अमित चड्ढा को CEO और MD के तौर पर तैनाती दी है.

  • Indian Renewable Energy Development Agency: कंपनी ने इंडियन ओवरसीज बैंक के साथ पूरे देश में रिन्युएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स में को-लेंडिंग और लोन सिंडिकेशन के लिए हाथ मिलाया है.

  • Rail Vikas Nigam: कंपनी ने Jakson Green के साथ भारत के बाहर सोलर प्रोजेक्ट्स के लिए 49:51 की साझेदारी में ज्वाइंट वेंचर बनाया है. कंपनी ने साउथ अफ्रीका में नई सब्सिडियरी RVNL इंफ्रा को भी इनकॉरपोरेट किया है.

  • UltraTech Cement: कंपनी ने चूना पत्थर की माइनिंग के लिए मेघालय में लेतेइन वैली सीमेंट नाम से सब्सिडियरी बनाई है.

  • PNC Infratech: कंपनी को मध्य प्रदेश रोड डिवेलपमेंट कॉरपोरेशन की तरफ से 1,174 करोड़ रुपये के सड़क निर्माण प्रोजेक्ट के लिए लेटर ऑफ अवार्ड मिला है.

  • EKI Energy: कंपनी ने मध्य प्रदेश के कांदीपुरा में 'सूर्योत्सव: नूतन आरंभ' पायलट प्रोजेक्ट का का सफल लॉन्च किया है, जो इनडोर सोलर कुकिंग डिवाइसेज से जुड़ा प्रोजेक्ट है.

  • DCB Bank: RBI ने प्रवीण अचुतन कुट्टी को मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO नियुक्त करने की अनुमति दी है.

  • Godrej Properties: कंपनी ने बेंगलुरु के यशवंतपुर में एक एकड़ जमीन खरीदी है, जिसमें 1.40 लाख स्कवॉयर फीट का बिक्री योग्य एरिया डेवलप करने संभावना है.