Niva Bupa के शेयर में बड़ी गिरावट, प्रोमोटरों ने बेची 1,080 करोड़ रुपए की हिस्सेदारी

Niva Bupa हेल्थ इंश्योरेंस के शेयर सोमवार को NSE पर 11.55% गिरकर 81.63 रुपए पर आ गए, जो 5 मई के बाद सबसे लो लेवल है.

Source: NDTV Profit

सोमवार को निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस (Niva Bupa Insurance) में 436 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील के जरिए 5.17 करोड़ शेयरों के शेयर की खरीद-बिक्री हुई. नतीजन नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर शेयर के दाम करीब एक महीने के निचले स्तर पर पहुंच गए. स्टॉक्स में करीब 12% की गिरावट आई है.

प्रोमोटरों ने बेचे शेयर

NDTV प्रॉफिट को मिली टर्म शीट के अनुसार, Fettle Tone और MD, CEO कृष्णन रामचंद्रन को 13.2 करोड़ शेयर या 7.2% इक्विटी बेचनी थी. इस डील की कीमत करीब 1,082 करोड़ रुपए तय की गई थी. इस सौदे में इंडीकेटिव ऑफर प्राइस ₹82/शेयर था, जो ₹92.29/शेयर के बंद भाव से 11.1% कम था. ICICI सिक्योरिटीज इस ऑफर के लिए बुक रनर है.

निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस का Q4 परफॉर्मेंस

निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस का मुनाफा चौथी तिमाही में 31% बढ़कर 206 करोड़ रुपए हो गया, जबकि पिछले साल इस तिमही में ये 157 करोड़ रुपए था. कंपनी ने FY 2025 में जनवरी-मार्च पीरियड के लिए 2,395 करोड़ रुपए का ग्रॉस रिटर्न प्रीमियम दर्ज किया, जो साल-दर-साल 36% ज्यादा है.

रिटेल हेल्थ सेक्टर का बढ़ा मार्केट 

रिटेल हेल्थ सेक्टर के लिए मार्केट शेयर FY 2024 में 9.1% से बढ़कर 9.4% हो गया है. वहीं कंबाइंड रेश्यो इस तिमाही में 86.1% का रहा है, जो तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 96.3% से बेहतर है. कंबाइंड रेश्यो घाटे और खर्चों का एक अनुपात होता है, इसका कम होना अच्छे फाइनेंशियल परफॉर्मेंस का इशारा होता है.

Also Read: लीला होटल्स के IPO ने किया निवेशकों को निराश; NSE पर 6.7% डिस्काउंट के साथ 406 रुपये पर लिस्ट

निवा बूपा के शेयर में भारी गिरावट

निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस के शेयर सोमवार को NSE पर 11.55% गिरकर 81.63 रुपए पर आ गए, जो 5 मई के बाद सबसे लो लेवल है. खबर लिखे जाने तक बेंचमार्क निफ्टी 50 में 0.64% की गिरावट की तुलना में कंपनी के शेयर में 9.81% की गिरावट दर्ज की गई. कंपनी के शेयर 83.44 रुपए पर कारोबार कर रहे हैं. इस साल अब तक निवा बूपा के शेयर में 1.09% की गिरावट आई है.

एनालिस्ट ने दी खरीद की राय

ब्लूमबर्ग के अनुसार, पांच एनालिस्ट में से चार ने स्टॉक को 'बाय' रेटिंग दी है और एक ने 'होल्ड' करने का सुझाव दिया है.

Also Read: Why Market Fall: GDP मजबूत, GST कलेक्शन शानदार और महंगाई काबू में, तो बाजार गिरा क्यों? क्या है आउटलुक