रक्षा मंत्रालय ने दी 7,800 करोड़ रुपये की खरीदारी को मंजूरी, बढ़ेगी सेना की ताकत

रक्षा मंत्रालय ने बताया कि इस प्रस्ताव के तहत थल सेना के लिए ग्राउंड-बेस्ड ऑटोनोमस सिस्टम की खरीद भी शामिल है जो कई तरह के ऑपरेशंस में सेना की मदद करेगा.

Source: Twitter/DefenceMinIndia

रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को सेना के लिए हथियार और अन्य इक्विपमेंट्स की खरीदारी के लिए 7,800 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इस प्रस्ताव के तहत Mi-17 V5 हेलीकॉप्टर्स के लिए इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर सूईट (EW) और लाइट मशीन गन (LMG) भी शामिल हैं. इन प्रस्तावों को डिफेंस एक्विजिशन काउंसिल (DAC) की बैठक में मंजूरी दी गई, जिसकी अध्यक्षता रक्षा मंत्री, राजनाथ सिंह ने की.

रक्षा मंत्रालय ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि मंजूर किए गए प्रोजेक्ट में 7.62x51 mm के लाइट मशीन गन (LMG), ब्रिज लेइंग टैंक (BLT) और इंडियन नेवी के MH-60R हेलीकॉप्टर के हथियार भी शामिल हैं.

जहां LMG, देश की पैदल सेना की लड़ने की क्षमता को बढ़ाएगी; वहीं BLT, मैकनाइज्ड सेना को तेजी से मूवमेंट करने में मदद करेंगे.

भारतीय वायु सेना की क्षमता बढ़ाने के लिए DAC ने Mi-17 V5 हेलीकॉप्टर्स के लिए इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर सूईट (EW) की खरीदारी और इंस्टॉलेशन को मंजूरी दी है.

ये EW सुईट्स भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) से खरीदे जाएंगे.

रक्षा मंत्रालय ने बताया कि इस प्रस्ताव के तहत थल सेना के लिए ग्राउंड-बेस्ड ऑटोनोमस सिस्टम की खरीद भी शामिल है जो कई तरह के ऑपरेशंस में सेना की मदद करेगा. इन ऑपरेशंस में शामिल हैं- बिना किसी इंसान के निगरानी, गोला-बारूद और फ्यूल को एक जगह से दूसरी जगह ले जाना और युद्ध के मैदान से घायल सैनिकों को बाहर निकालना.

प्रोजेक्ट शक्ति के तहत आर्मी के लिए मजबूत (Ruggedised) लैपटॉप और टैबलेट की खरीद को भी मंजूरी दी गई है. दोनों चीजें घरेलू वेंडर्स से ही खरीदी जाएंगी.

Also Read: भारतीय सेना को जल्‍द मिलेगा लड़ाकू हेलीकॉप्‍टर 'अपाचे AH-64E', बोइंग ने शुरू किया प्रोडक्‍शन