Weather Report: दिल्‍ली समेत कई राज्‍यों में हीटवेव का अलर्ट, पूर्वोत्तर भारत में साइक्‍लोन कराएगा भारी बारिश

राजस्थान के बाड़मेर, मध्यप्रदेश के गुना और हरियाणा के सिरसा में अधिकतम तापमान गुरुवार को 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.

Source: ANI Videograb

दिल्‍ली समेत देश के कई राज्‍यों में गर्मी का कहर जारी है. मौसम विभाग ने 24 मई को दिल्‍ली, चंडीगढ़, हरियाणा, राजस्‍थान और पंजाब में एक्‍सट्रीम हीट वेव चलने की संभावना है. इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात, सौराष्ट्र और कच्छ के अलग-अलग हिस्सों में भी हीट वेव चलने की संभावना है.

मौसम विभाग ने इसके अलावा मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात के लिए भी हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. गुरुवार को देश के कई हिस्‍सों में रिकॉर्ड तापमान दर्ज किया गया. राजस्थान के बाड़मेर, मध्यप्रदेश के गुना और हरियाणा के सिरसा में अधिकतम तापमान 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था.

हीट इंडेक्‍स 50 डिग्री के करीब

राजधानी में अधिकतम तापमान से भी ज्‍यादा गर्मी फील हो रही है. गुरुवार को दिल्ली में पारा 41 डिग्री सेल्सियस पर ही था, लेकिन 50 डिग्री जितनी गर्मी महसूस हो रही थी. यानी 41 डिग्री सेल्सियस में लोग इतनी गर्मी महसूस कर रहे हैं, जितनी कि वो 50 डिग्री सेल्सियस में महसूस करते हैं. इसे हीट इंडेक्‍स कहा जाता है.

हीट इंडेक्स वह तापमान होता है, जिसे लोग घर के बाहर महसूस करते हैं. हीट इंडेक्स आमतौर पर हवा के तापमान से अधिक होता है.

  • अगले 24 घंटों में हीट इंडेक्स 51-53 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.

  • वहीं अगले 48 घंटों में हीट इंडेक्स 54-56 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है.

इन राज्‍यों में साइक्‍लोन का अलर्ट

IMD ने पूर्व और उत्तर पूर्व के कुछ राज्‍यों के लिए साइक्‍लोन का अलर्ट जारी किया है. IMD के मुताबिक, रविवार को भीषण साइक्‍लोन ‘रेमल' बांग्लादेश और इससे सटे पश्चिम बंगाल के तटों से टकराएगा. इस साइक्‍लोन के चलते 102 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है.

IMD ने कहा, 'रेमल साइक्‍लोन के कारण 26-27 मई को पश्चिम बंगाल, उत्तरी ओडिशा, मिजोरम, त्रिपुरा और दक्षिण मणिपुर के तटीय जिलों में बहुत भारी वर्षा हो सकती है. वहीं, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में 27 मई को भारी से बहुत भारी बारिश (115.5-204.5 मिलीमीटर) हो सकती है.'

मौसम विभाग ने समुद्र में मछली पकड़ने गए मछुआरों को लौट आने की सलाह दी है. साथ ही 27 मई तक बंगाल की खाड़ी में न जाने की सलाह दी गई है.

Also Read: NDTV Exclusive: देश में प्रो-इनकम्बेंसी मौजूद, बेरोजगारी बढ़ने की बात सही नहीं: जयशंकर

जरूर पढ़ें
1 Explainer: इस सीजन में हीटवेव ज्यादा खतरनाक कैसे बनती जा रही है? सारे सवालों के जवाब
2 पहाड़ से लेकर मैदान तक भीषण गर्मी में तप रहे लोग, पारा 47 डिग्री पार, जानिए देशभर में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?
3 दिल्ली-NCR में आंधी-बारिश की संभावना, मुंबई में मॉनसून जल्‍द! देशभर में कब मिलेगी गर्मी से राहत?
4 Remal Cyclone Update: रेमल साइक्‍लोन ने मचाई तबाही, ट्रेनें-फ्लाइट्स कैंसिल, हाई अलर्ट पर सिक्‍योरिटी फोर्सेस
5 Heatwave Alert: दिल्‍ली समेत उत्तर भारत में अगले 3 दिन पड़ेगी भयंकर गर्मी, लू का अलर्ट! जानिए क्‍या करें, क्‍या न करें