G20 Summit 2023: नई दिल्ली डेक्लेरेशन; बायोफ्यूल एलायंस और AU को मेंबरशिप, अबतक क्या-क्या हुआ?

G20 समिट का 9 सितंबर को पहला दिन था. इस दौरान दो सत्र आयोजित हुए.

G20 समिट (G20 Summit 2023) का 9 सितंबर को पहला दिन था. इस दौरान नई दिल्‍ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में बेहद जरूरी वैश्विक मुद्दों पर चर्चा के लिए ग्‍लोबल लीडर्स इकट्ठा हुए.

पहले दिन समिट के दो सेशन हुए, साथ ही नई दिल्ली डेक्लेरेशन पर सहमति बनी. इसके अलावा ग्लोबल बायोफ्यूल्स एलायंस (Global Biofuel Alliance) लॉन्च हुआ और इंडिया-मिडिल ईस्ट- यूरोप कॉरिडोर पर MoU पर साइन किया गया. यहां जानते हैं आज का पूरा लेखा-जोखा.

नई दिल्ली डेक्लेरेशन पर बनी सहमति

पहले दिन की सबसे बड़ी उपलब्धि ये रही कि G20 में नई दिल्ली डेक्लेरेशन पर सभी सहभागी देशों के बीच सहमति बन गई. प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) ने समिट के दूसरे सेशन 'वन फैमिली' में इसकी जानकारी देते हुए कहा, 'मैं इस डेक्लेरेशन को स्वीकार करने की घोषणा करता हूं. इसे सफल बनाने के लिए सभी मंत्रियों और अधिकारियों का धन्यवाद देता हूं.'

डेक्लेरेशन में फोकस इन चीजों पर रहा:

  • मजबूत, संतुलित, सस्टेनेबल और इंक्लूसिव ग्रोथ पर फोकस.

  • इसके अलावा सस्टेनेबल डेवलपमेंट के लिए 2030 एजेंडा को लागू करने की बात कही गई.

  • पर्यावरण के लिहाज से सस्टेनेबल डेवलपमेंट के तरीकों को अपनाने का जिक्र.

  • सस्टेनेबल फ्यूचर के लिए ग्रीन डेवलपमेंट पैक्ट

  • बहुपक्षीयवाद को फिर से स्फूर्त करना

PM मोदी ने कीं द्विपक्षीय बैठकें

PM मोदी ने UK के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं. इसके अलावा जापान के PM फुमियो किशिदा के साथ भी प्रधानमंत्री ने बैठक की. अब बची हुई द्विपक्षीय बैठकें आज होंगी. इससे पहले शुक्रवार को भी PM मोदी ने 3 द्विपक्षीय बैठकें की थीं.

दो सेशन हुए

पहले दिन G20 समिट में दो सेशन हुए. पहला सेशन 'वन अर्थ' थीम पर था. PM मोदी ने इस दौरान मोरक्को में आए भूकंप पर अपनी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा, 'इस कठिन समय में पूरा विश्व समुदाय उनके साथ है. हम इस परिस्थिति में हर संभव सहायता पहुंचाने के लिए तैयार हैं.'

G20 समिट के पहले सेशन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'आज G20 प्रेसिडेंट के तौर पर भारत पूरी दुनिया का आह्वान करता कि हम सब मिलकर ग्लोबल ट्रस्ट डेफिसिट को एक विश्वास एक भरोसे में बदलें. यह हम सभी के साथ मिलकर चलने का समय है.'

PM मोदी ने बताया कि भारत ने LiFE मिशन, बाजरे के अंतर्राष्ट्रीय वर्ष, ग्रीन ग्रिड इनिशिएटिव - वन सन, वन वर्ल्ड, वन ग्रिड को लॉन्च किया है, जिसमें सोलर पावर, नेचुरल फार्मिंग और नेशनल ग्रीन हाइड्रोजन मिशन पर ध्यान दिया गया है. वहीं, दूसरा सेशन 'वन फैमिली' की थीम पर आधारित था.

अफ्रीकन यूनियन को मिली स्थायी सदस्यता

पहले दिन G20 समिट में अफ्रीकन यूनियन को स्थायी सदस्यता मिली. इसके बाद 55 सदस्यों वाला अफ्रीकन यूनियन, जो इस बार विदेशी संगठन के रूप में आमंत्रित किया गया था, अब यूरोपियन यूनियन के दर्जे वाला सदस्य हो गया है.

ग्लोबल बायोफ्यूल्स एलायंस लॉन्च

PM मोदी और G20 समिट में आए कुछ नेताओं ने भारत मंडपम में 'ग्लोबल बायोफ्यूल्स एलायंस' को लॉन्च किया. इस एलायंस को 19 बड़े कंज्यूमर, प्रोड्यूसर और 12 संस्थाओं के सपोर्ट से लॉन्च किया गया है.

'इंडिया मिडिल ईस्ट यूरोप इकोनॉमिक कॉरिडोर' पर MoU

एक और बड़े डेवलपमेंट में 'इंडिया मिडिल-ईस्ट यूरोप इकोनॉमिक कॉरिडोर' के लिए भारत, अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, इटली, सऊदी अरब, UAE और यूरोपियन यूनियन में MoU पर साइन हुए.

इसमें दो कॉरिडोर होंगे. पहला, पूर्वी कॉरिडोर भारत को पश्चिम एशिया/मिडिल ईस्ट से जोड़ेगा. दूसरा उत्तरी कॉरिडोर मिडिल ईस्ट को यूरोप से जोड़ेगा.

PM मोदी ने G20 इंडिया समिट में नेताओं के साथ PGII कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले समय में भारत, पश्चिम एशिया और यूरोप के बीच आर्थिक एकीकरण का माध्यम होगा.

Also Read: G20 Summit 2023: क्या है नई दिल्ली डेक्लेरेशन; यूक्रेन का जिक्र, बेहतर महिला भागीदारी,इन मुद्दों पर फोकस