G20 Summit: गीता का ज्ञान और गेम; डिजिटल जोन में क्‍या-क्‍या अनुभव करेंगे विदेशी मेहमान

मंत्रालय ने कहा कि ये वीडियो सिर्फ एक गेम नहीं है. बल्कि यूजर्स को डिजिटल कार्यक्रमों और हासिल किए गए लक्ष्यों के बारे में जानकारी देगा.

Source: VideoGrab/ X@MIB

G20 शिखर सम्मेलन में मेजबान भारत, दुनियाभर के देशों को 'डिजिटल इंडिया एक्‍सपीरिएंस जोन' के जरिये देश की डिजिटल प्रोग्रेस दिखाने के लिए तैयार है. सूचना और प्रसारण मंत्रालय की ओर से माइक्रोब्‍लॉगिंग साइट X पर इसका एक वीडियो शेयर किया गया है, जो बताता है कि 'डिजिटल इंडिया एक्‍सपीरिएंस जोन' के जरिये मेहमान क्‍या-क्‍या अनुभव ले पाएंगे.

ये वीडियो इस बात की झलक देता है कि जब विदेशी मेहमान इस जोन का दौरा करेंगे तो वे क्या देखेंगे. यह एक 'साइकिल-रन वर्चुअल रियलिटी प्रदर्शनी' होगी. G20 के मुख्य आयोजन स्थल भारत मंडपम (प्रगति मैदान) के हॉल 4 और 14 में 'डिजिटल इंडिया एक्‍सपीरिएंस जोन' स्थापित किए जाएंगे.

गीता ऐप देगा गहरे सवालों के जवाब

इस 'डिजिटल इंडिया एक्‍सपीरिएंस जोन' में G20 प्रतिनिधियों को 'आधार' और 'UPI' जैसे प्रमुख प्लेटफॉर्म दिखाए जाएंगे. इसके साथ ही मेहमान बिल्‍कुल अनोखे ऐप 'गीता' से मुखातिब होंगे, जो हिंदू धर्म के सबसे महत्वपूर्ण धार्मिक ग्रंथों में से एक 'श्रीमद्भगवद गीता' से प्रेरित जीवन के गहरे सवालों के जवाब देने की कोशिश करेगा.

डिजिटल इंडिया का वर्चुअल टूर

मंत्रालय की ओर से शेयर किए गए वीडियो में एक यूजर को 'स्थिर साइकिल' का उपयोग करते हुए दिखाया गया है, जिसका इस्‍तेमाल जिम में किया जाता है. यूजर जैसे ही पैडल मारना शुरू करता है, सेंसर-आधारित तकनीक इसकी स्‍पीड की पहचान कर उन्‍हें डिजिटल वर्ल्‍ड के वर्चुअल टूर पर ले जाती है. विदेशी मेहमान भी ऐसा अनुभव ले पाएंगे.

वीडियो में जैसे-जैसे कैमरा, वर्चुअल स्क्रीन में आगे बढ़ता है, यूजर डिजिटल इंडिया अभियान के तहत स्‍थापित उन माइलस्‍टोन्‍स के बारे में जान पाता है, जो हाल के वर्षों में लॉन्‍च किए गए हैं.

डिजिटल ट्री एग्‍जीबिशन

सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के एक नोट के अनुसार, विदेशी मेहमान डिजिटल ट्री एग्‍जीबिशन में DPI यानी डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर के मूल सिद्धांतों और तकनीकी पहल के विकास के बारे में गहराई से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

मंत्रालय ने कहा कि ये वीडियो सिर्फ एक गेम नहीं है, बल्कि यूजर्स को डिजिटल कार्यक्रमों और हासिल किए गए लक्ष्यों के बारे में जानने में मदद करेगा.

बड़े काम का G20 ऐप

विदेशी मेहमानों, प्रतिनिधियों और समिट में शामिल होने वाले लोगों के लिए G20 मोबाइल ऐप बड़े काम का साबित होगा, जो शिखर सम्मेलन के बारे में अपडेट जानकारी देता रहेगा. इसकी अन्य विशेषताओं में G20 इंडिया का इवेंट कैलेंडर, वर्चुअल टूर, नेविगेशन वगैरह शामिल हैं.

दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के समूह G20 की अध्‍यक्षता इस बार देश को मिली है. 9-10 सितंबर को दिल्ली में G20 नेताओं के शिखर सम्मेलन की मेजबानी के लिए देश पूरी तरह तैयार है.

Also Read: G20 Summit 2023 Updates: सम्मेलन के लिए राजधानी तैयार, PM मोदी ने साझा किए विचार; पढ़ें शिखर सम्‍मेलन की पूरी अपडेट्स