Navi Mumbai Airport: मुंबई को जल्द मिलेगा नए एयरपोर्ट का तोहफा, इन शानदार खासियतों से होगा लैस

नवी मुंबई में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NMIA) का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है और साल 2024 के आखिर तक इस एयरपोर्ट के शुरू होने की उम्मीद है.

Source: BQ Prime/Canva

Navi Mumbai International Airport: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में वैसे तो छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट (CSMIA) है, लेकिन उस पर यात्रियों का भारी बोझ है. दिन-​ब-दिन हवाई यात्रियों की बढ़ती संख्या के चलते मुंबई को जरूरत थी, एक बड़े एयरपोर्ट की.

हवाई यात्रियों का वर्षों का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है, क्योंकि मुंबई को मिलने वाला है, एक शानदार इंटरनेशनल एयरपोर्ट.

नवी मुंबई में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NMIA) का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है और साल 2024 के अंत तक इस एयरपोर्ट के शुरू होने की उम्मीद है. इसके तैयार होने के बाद मुंबई में देश का पहला मल्टी एयरपोर्ट सिस्टम होगा.

क्यों पड़ी जरूरत?

मुंबई एयरपोर्ट पर यात्रियों के बढ़ते बोझ को कम करने के लिए नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट की जरूरत पड़ी. मुंबई एयरपोर्ट (CSMIA) देश का दूसरा सबसे व्यस्त एयरपोर्ट है. मुंबई में कम पड़ते रेजिडेंशियल एरिया और प्रॉपर्टी की आसमान छूती कीमतों की वजह से लोग ठाणे, नवी मुंबई, कल्याण जैसे इलाकों में घर ले रहे हैं.

नए एयरपोर्ट के बन जाने से मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन (MMR) में रहने वाले हवाई यात्रियों को मुंबई जाने की जरूरत नहीं होगी. इसके साथ ही मुंबई एयरपोर्ट में होने वाली भीड़ भी कम हो जाएगी.

Source: BQ Prime

क्षेत्रफल और यात्री क्षमता

नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट 1,160 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला ​हुआ है. इसे चार चरणों में पूरा किया जाएगा. पहले चरण में इसमें दो रनवे होंगे. ये एयरपोर्ट हर साल 9 करोड़ यात्रियों के लिए आवागमन का साधन बनेगा. पहले चरण में 4 टर्मिनल तैयार हो रहे हैं और इसमें 42 विमान आ सकेंगे.

राष्ट्रीय पुष्प 'कमल' से प्रेरित है डिजाइन

नवी मुंबई एयरपोर्ट का डिजाइन राष्ट्रीय पुष्प 'कमल' से प्रेरित है. ये ​दिखने में बेहद ही खूबसूरत होगा. इसके, दुनिया में सबसे अधिक ऊर्जा कुशल और पर्यावरण की दृष्टि से उत्कृष्ट एयरपोर्ट्स में से एक बनने की योजना है.

Source: BQ Prime

विशाल कार पार्किंग, EV चार्जिंग की सुविधा

नवी मुंबई एयरपोर्ट पर कार पार्किंग की बात करें तो यहां 5,500 कारें आसानी से पार्क की जा सकेंगी. इसके साथ ही यहां EV चार्जिंग स्टेशन बने होंगे, जहां इलेक्ट्रिक व्हीकल्स चार्ज किए जा सकेंगे.

Source: BQ Prime

ग्रीन एनर्जी पर फोकस

नवी मुंबई एयरपोर्ट को ग्रीन एनर्जी के नजरिये से विकसित किया जा रहा है. यानी यहां ऊर्जा का बड़ा स्रोत पर्यावरण के अनुकूल होगा. नई तकनीकों से लैस NMIA बड़े पैमाने पर सौर ऊर्जा का इस्तेमाल करेगा.

एयरपोर्ट की ज्यादातर बिल्डिंग्स की छतों पर सोलर पैनल इंस्टॉल किए जाएंगे. यही नहीं, नवी मुंबई एयरपोर्ट, डेडिकेटेड सस्टेनेबल एविएशन फ्यूल (SAF) इस्तेमाल करने वाला देश का पहला हवाई अड्डा होगा.

बारिश में नो टेंशन, होगा जल संरक्षण

केंद्रीय जल और बिजली अनुसंधान केंद्र (CWPRS) के सुझाव के अनुसार, व्यस्ततम समय में 148 मिमी बारिश को ध्यान में रखते हुए यहां बरसाती पानी की निकासी नेटवर्क की योजना बनाई गई है. ये भारत के किसी भी एयरपोर्ट के लिए मानी जाने वाली पीक आवर बारिश की तीव्रता से काफी अधिक है. NMIA के जल निकासी मास्टर प्लान में जल संरक्षण के उपायों और वर्षा जल के संचयन की सुविधा भी शामिल है.

Source: BQ Prime

बेहतरीन कनेक्टिविटी, दोनों एयरपोर्ट मेट्रो से जुड़ेंगे

कनेक्टिविटी के मामले में NMIA सबसे अलग होगा. यहां तक पहुंचना काफी आसान होगा. पुणे के बाहरी इलाके से यहां एक घंटे के अंदर पहुंचा जा सकेगा. नवी मुंबई एयरपोर्ट MMR के मुंबई और ठाणे से एक घंटे की दूरी पर, जबकि अलीबाग से 1.5 घंटे की दूरी पर स्थित है. वहीं दक्षिणी मुंबई से ये सिर्फ 22 किलोमीटर दूर होगा, यानी यहां पहुंचने में बमुश्किल 20 से 30 मिनट लगेंगे.

महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई एयरपोर्ट और नवी मुंबई एयरपोर्ट को मेट्रो से कनेक्ट करने के काम की रफ्तार बढ़ा दी है. मेट्रो को मुंबई से नवी मुंबई तक ले जाने के लिए सिडको जल्द ही DPR तैयार करेगा. वहीं, मुंबई महानगर प्रदेश विकास प्राधिकरण (MMRDA) ने मुंबई परिसर से गुजरने वाले मेट्रो मार्ग के लिए DPR तैयार कर ली है.

हवाई यात्रा आसान बनाने के लिए सरकार ने करीब 35 किमी लंबे मेट्रो-8 कॉरिडोर के निर्माण का निर्णय लिया है. इस पर करीब 15,000 करोड़ रुपये खर्च होंगे.

Source: BQ Prime

अदाणी ग्रुप करेगा संचालन

इसे वन विजन, वन ड्रीम के तहत बनाया जा रहा है. अदाणी ग्रुप नए हवाई अड्डे का निर्माण और संचालन करेगा. 2032 तक कई चरणों में हवाई अड्डे का विस्तार करने की योजना है. ये प्रति वर्ष 9 करोड़ यात्री और 25 लाख टन कार्गो क्षमता वाला एयरपोर्ट बन जाएगा.

देश के लिए महत्वपूर्ण एयरपोर्ट

हाल ही में एयरपोर्ट के निर्माण कार्य का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट 2024 में शुरू हो जाएगा. ये केवल राज्य के लिए नहीं बल्कि देश के लिए भी महत्वपूर्ण एयरपोर्ट होगा.

CM एकनाथ शिंदे ने कहा कि नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट मुंबई के अलावा पुणे और गोवा के लिए भी महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा, 'फरवरी 2018 में इस एयरपोर्ट की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखी थी, जो इसका उद्धाटन भी करेंगे. एयरपोर्ट का निर्माण तेजी से चल रहा है. इस प्रोजेक्ट को जल्द ही जनता के लिए खोलने के लिए तेजी से प्रयास किए जा रहे हैं.'

Also Read: मुंबई को जल्द मिलेगी ट्रांस हार्बर लिंक की सौगात, मिनटों में तय होगी मुंबई से नवी-मुंबई की दूरी