G7 Summit: PM मोदी ने हिरोशिमा में महात्मा गांधी की प्रतिमा का किया अनावरण, जापान के प्रधानमंत्री किशिदा से की मुलाकात

PM मोदी ने ट्वीट करके बताया कि 'आज सुबह PM किशिदा के साथ शानदार मुलाकात हुई, हमने भारत-जापान संबंधों की पूरी श्रृंखला की समीक्षा की'

Source: twitter/Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) G7 देशों के वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए जापान में हैं. आज PM मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदी से मुलाकात की है. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने हिरोशिमा पहुंचकर महात्मा गांधी की एक प्रतिमा का अनावरण किया और पुष्पांजलि अर्पित की.

PM मोदी ने ट्वीट किया कि 'हिरोशिमा में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया. हिरोशिमा में यह मूर्ति एक बहुत ही महत्वपूर्ण संदेश देती है. शांति और सद्भाव के गांधीवादी आदर्श विश्व स्तर पर प्रतिध्वनित होते हैं और लाखों लोगों को ताकत देते हैं.'

PM मोदी ने कहा, 'मेरे लिए यह जानना गौरवपूर्ण कि मैंने जापानी पीएम को जो बोधि वृक्ष उपहार में दिया था, वह यहां हिरोशिमा में लगाया गया है ताकि लोग यहां आने पर शांति के महत्व को समझ सकें. मैं महात्मा गांधी को सम्मान देता हूं.'

PM किशिदा के साथ मुलाकात शानदार

PM मोदी जापान के प्रधानमंत्री किशिदा से मुलाकात के बार में ट्वीट करके बताया कि 'आज सुबह PM किशिदा के साथ शानदार मुलाकात हुई, हमने भारत-जापान संबंधों की पूरी श्रृंखला की समीक्षा की और हमारे ग्रह को बेहतर बनाने की दिशा में भारत के G-20 प्रेसीडेंसी और जापान के G-7 प्रेसीडेंसी के फोकस क्षेत्रों पर भी चर्चा की.'

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने इस मुलाकात के बारे में आगे बताया कि 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के बीच गर्मजोशी और सार्थक बातचीत हुई.' 'संबंधित G-7 और G-20 प्रेसीडेंसी की कोशिशों के तालमेल के तरीकों और ग्लोबल साउथ की आवाज को उजागर करने की जरूरत पर चर्चा की. साथ ही समसामयिक क्षेत्रीय घटनाक्रमों और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग को और गहरा करने पर भी विचारों का लेन-देन किया.'

प्रोफेसर तोमियो से मिले प्रधानमंत्री मोदी

अपने जापान दौरे में प्रधानमंत्री ने प्रोफेसर तोमियो मिजोकामी से भी मुलाकात की, उन्होंने इस मुलाकात के बारे में ट्वीट करके बताया कि 'हिरोशिमा में, मुझे प्रोफेसर तोमियो मिज़ोकामी के साथ बातचीत करके खुशी हुई. पद्म पुरस्कार विजेता, वह एक प्रतिष्ठित हिंदी और पंजाबी भाषाविद् हैं. उन्होंने जापान के लोगों के बीच भारतीय संस्कृति और साहित्य को लोकप्रिय बनाने के लिए कई प्रयास किए हैं.

PM मोदी जापान, पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया की अपनी तीन देशों की यात्रा के पहले चरण में शुक्रवार को हिरोशिमा पहुंचे और उनके 40 से ज्यादा कार्यक्रमों में भाग लेने की उम्मीद है.

PM मोदी ने भी ट्वीट किया कि 'G77 शिखर सम्मेलन की कार्यवाही में शामिल होने के लिए हिरोशिमा पहुंचा हूं. विश्व के विभिन्न नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करूंगा.'

प्रधानमंत्री मोदी 19 से 21 मई तक मुख्य रूप से G7 एडवांस्ड इकोनॉमी के वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए हिरोशिमा में रहेंगे. इस दौरान वो भोजन, उर्वरक और ऊर्जा सुरक्षा सहित दुनिया के सामने आने वाली चुनौतियों पर बात कर सकते हैं. प्रधानमंत्री हिरोशिमा G7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने आए ग्लोबल नेताओं से द्विपक्षीय बैठकें भी कर सकते हैं.