India Trade Data: अगस्त में इंपोर्ट-एक्सपोर्ट दोनों गिरे; भारत का व्यापार घाटा $24.16 बिलियन रहा

गस्त में सालाना आधार पर इंपोर्ट और एक्सपोर्ट दोनों में गिरावट दर्ज की गई है. एक्सपोर्ट में 6.9% और इंपोर्ट में 5.2% की गिरावट आई है.

Source: Canva

Indian Trade Deficit August: मंथली बेसिस पर भारत के व्यापार घाटे में इजाफा हुआ है. वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक अगस्त में भारत का व्यापार घाटा $24.16 बिलियन रहा.

जबकि जुलाई में ये 20.7 बिलियन डॉलर रहा था. व्यापार घाटा जून में 20.1 बिलियन डॉलर और मई में ये 22.1 बिलियन डॉलर था.

एक्सपोर्ट-इंपोर्ट दोनों में आई गिरावट

इसके अलावा अगस्त में सालाना आधार पर इंपोर्ट और एक्सपोर्ट दोनों में गिरावट दर्ज की गई है. एक्सपोर्ट में 6.9% और इंपोर्ट में 5.2% की गिरावट आई है.

अगस्त, 2023 में भारत का इंपोर्ट 58.64 बिलियन डॉलर रहा, जबकि अगस्त, 2022 में ये आंकड़ा 61.88 बिलियन डॉलर था. वहीं एक्सपोर्ट की बात करें तो ये अगस्त, 2023 में 34.48 बिलियन डॉलर रहा, जबकि अगस्त, 2022 में 37.02 बिलियन डॉलर था.

क्या होता है व्यापार घाटा?

जब एक निश्चित अवधि के दौरान देश का इंपोर्ट, एक्सपोर्ट से ज्यादा हो जाता है, तो वो ट्रेड डेफिसिट या व्यापार घाटे की कैटेगरी में आता है. इसे निगेटिव बैलेंस ऑफ ट्रेड भी कहते हैं. दूसरे शब्दों में, जब कोई देश बेचने से ज्यादा खरीदता है, तो उसमें ट्रेड डेफिसिट होता है.

Also Read: देश का व्यापार घाटा 20 महीने के निचले स्तर पर पहुंचा, मर्चेंडाइज एक्सपोर्ट-इंपोर्ट में गिरावट