इटली के सिसली में बड़ा यॉट हादसा; टेक एंटरप्रेन्योर माइक लिंच समेत 6 लापता

यॉट पर कुल 22 लोग सवार थे. जिनमें से 1 व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि 6 लोग अब भी लापता हैं. बाकी लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है.

Photo: Wikipedia

इटली के सिसली (Sicily) से एक लग्जरी यॉट डूबने की बड़ी खबर आ रही है. इस दुर्घटना में मशूहर ब्रिटिश टेक एंटरप्रेन्योर माइक लिंच (Mike Lynch) लापता हैं. ब्लूमबर्ग के मुताबिक घटना में उनकी पत्नी भी डूब गई थीं, लेकिन उन्हें बचा लिया गया है.

यॉट पर कुल 22 लोग सवार थे. जिनमें से 1 व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि माइक लिंच समेत 6 लोग अब भी लापता हैं. मतलब बाकी 15 लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है.

माइक लिंच कई टेक कंपनियों के फाउंडर रहे हैं, फिलहाल वे वेंचर कैपिटलिस्ट के तौर पर भी काम कर रहे हैं. उन्होंने इसके लिए इनवोक कैपिटल भी बनाई है.

पढ़ाई के दौरान ही शुरू कर दी थी एंटरप्रेन्योरशिप

उन्होंने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से न्यूरल नेटवर्क में PhD किया है. ये एक तरह की मशीन लर्निंग होती है. उनकी टेक एंटरप्रेन्योरशिप की यात्रा कॉलेज में रहने के दौरान ही शुरू हो गई थी.

1991 में उन्होंने कैंब्रिज न्यूरोडायनामिक्स की स्थापना की थी. 1996 में उन्होंने 'Autonomy' को स्थापित किया, जो उनके लिए बड़ा बदलाव लेकर आई. ये सर्च सॉफ्टवेयर कंपनी ब्रिटेन की टॉप 100 कंपनी में पहुंच गई. अक्टूबर 2011 में HP ने इसे 11 बिलियन डॉलर में खरीदा. हालांकि इस खरीद से कई कानूनी विवाद भी जुड़े रहे और बीते साल जाकर ही लिंच इनसे छुटकारा पा पाए.

मिले कई सम्मान

  • लिंच को उनकी एंटरप्राइज सर्विस के लिए 2006 में OBE की उपाधि से नवाजा गया.

  • 2008 में उन्हें रॉयल एकेडमी ऑफ इंजीनियरिंग में चुना गया.

  • 2014 में वे रॉयल सोसाइटी में चुने गए.

वेंचर कैपिटलिस्ट लिंच

इसके बाद वे इनवोक कैपिटल के साथ वेंचर कैपिटल की दुनिया में आए. इसके जरिए वे मुख्यत: साइबर सेक्टर में काम करने वाली कंपनियों की फाइनेंसिंग कर रहे थे.

ऐसी ही एक कंपनी डार्क ट्रेस थी. इसके अलावा फ्रॉड और फाइनेंशियल क्राइम रोकने वाले सॉफ्टवेयर बनाने वाली कंपनी फीचर स्पेस में उनका निवेश था. लीगल टेक्नोलॉजी फर्म ल्यूमिनेंस सोफिया जेनेटिक्स जैसी कंपनियों को भी इनवोक कैपिटल ने फंड उपलब्ध करवाया.