Budget Session 2023: आज से बजट सत्र का दूसरा चरण शुरू, राहुल गांधी के लंदन वाले बयान पर हंगामा

इन सब हंगामों के बीच सरकार की प्राथमिकता होगी कि इस सत्र में फाइनेंस बिल को पास करा लिया जाएगा,

Source: Sansad TV

आज से संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण शुरू हो चुका है, इसके शुरू होते ही विपक्ष और सरकार के बीच तकरार भी शुरू हो गई है. राहुल गांधी के बयान पर संसद में जमकर हंगामा हुआ.

'राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए'

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि राहुल गांधी ने विदेशी धरती पर जाकर देश की सेना और देश का अपमान किया है और उन्हें सदन में आकर माफी मांगनी चाहिए.

राजनाथ सिंह ने कहा कि राहुल गांधी ने लंदन में जाकर भारत को बदनाम करने की कोशिश की है, और कहा है कि भारत में लोकतांत्रिक व्यवस्था पूरी तरह से तहस-नहस हो रही है और विदेशी ताकतों को आकर भारत के लोकतंत्र को बचाना चाहिए. ये भारत की गरिमा पर, भारत की प्रतिष्ठा पर गहरी चोट पहुंचाने की कोशिश की गई है.

'फाइनेंशियल बिल को पास कराने की कोशिश होगी'

हालांकि इन सब हंगामों के बीच सरकार की प्राथमिकता होगी कि इस सत्र में फाइनेंस बिल को पास करा लिया जाएगा, संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने PTI को बताया कि उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता फाइनेंशियल बिल को पास कराने की होगी.

उन्होंने कहा कि रेलवे, पंचायती राज, पर्यटन, संस्कृति और स्वास्थ्य समेत मंत्रालयों की अनुदान मांगों पर चर्चा होगी. स्पीकर ओम बिड़ला बाद में गिलोटिन लगाएंगे, जिसके बाद अनुदान की सभी बकाया मांगों पर, चाहे चर्चा हुई हो या नहीं, मतदान कराया जाएगा और उसे पारित किया जाएगा.

6 अप्रैल को खत्म होगा बजट सत्र

बजट सत्र जो 31 जनवरी को शुरू हुआ था, 6 अप्रैल को खत्म होगा. संसद एक महीने की लंबी छुट्टी के बाद फिर से शुरू हो रही है, जो कई संसदीय पैनलों को अलग-अलग मंत्रालयों के लिए केंद्रीय बजट में किए गए आवंटन की जांच करने की अनुमति देता है. बजट सत्र का पहला चरण 31 जनवरी से 13 फरवरी तक चला था.

सोमवार यानी आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 2022-23 के लिए अनुदानों की सप्लीमेंटरी डिमांड्स -दूसरा बैच को पेश करेंगी. इसके अलावा वो लोकसभा में वर्ष 2023-24 के लिए केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर का बजट भी पेश करेंगी. ये दोनों आइटम लोकसभा में ऑर्डर पेपर पर लिस्टेड हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर विपक्षी नेताओं के खिलाफ जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल करने का आरोपा लगाया था. उन्होंने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के परिवार पर ED की तलाशी पर केंद्र सरकार की आलोचना की थी. इस बात के पूरे आसार हैं कि विपक्ष इस मुद्दे को लेकर भी संसद के बजट सत्र में सरकार को घेरने की कोशिश करेगा.

तृणमूल कांग्रेस की ओर से राज्य सभा सांसद डेरेक ओ'ब्रायन ने कहा कि उनकी पार्टी सत्र के दूसरे चरण के दौरान LIC और SBI के मुद्दे, महंगाई को मुद्दे, बेरोजगारी और केंद्रीय एजेंसियों के 'दुरुपयोग' जैसे मुद्दों को संसद में उठाएगी.