Bharat Mobility Global Expo 2025 का आगाज, PM मोदी बोले- काफी तेजी से बढ़ रही ऑटो इंडस्ट्री, आने वाला समय भारत का

PM मोदी ने कहा कि पहले अच्छी और चौड़ी सड़कें नहीं थीं तो लोग गाड़ियां कम खरीदते थे, लेकिन अब तस्वीर बदल चुकी है.

Source: X@NarendraModi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली-NCR में तीन जगहों पर आयोजित हो रहे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो (Bharat Mobility Global Expo 2025) का औपचारिक उद्घाटन किया. ये आयोजन तीन जगहों प्रगति मैदान स्थिति भारत मंडपम, द्वारका में यशोभूमि और ग्रेटर नोएडा में एक्‍सपो सेंटर में हो रहा है. इस मौके पर पीएम मोदी के साथ केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे.

उद्घाटन के बाद PM मोदी ने भारत मंडपम में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाला समय भारत का है. भारत की ऑटो इंडस्ट्री पिछले साल में लगभग 12% की दर से आगे बढ़ी है. जितनी भारत में हर साल गाड़ियां बिक रही हैं, इतनी कई देशों की आबादी नहीं है.

उन्होंने कहा, 'ऑटोमोटिव इंडस्ट्री टेक्नोलॉजी ड्राइवेन है, इनोवेशन ​ड्राइवेन है. ऑटो इंडस्ट्री में इनोवेशन हो, टेक हो, स्किल हो या फिर डिमांड हो, आने वाला समय ईस्ट का है, एशिया का है, भारत का है.

मोबिलिटी को मिल रहा बढ़ावा

प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए 11 लाख करोड़ रुपये से अधिक का प्रावधान किया गया था. वे बोले, 'आज भारत में मल्टी लेन हाईवे और एक्सप्रेसवे का जाल बिछ रहा है. PM गतिशक्ति नेशनल मॉडल प्लान से मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी को गति मिल रही है. नेशनल लॉजिस्टिक पॉलिसी की वजह से भारत सबसे कंपीटिटिव लॉजिस्टिक कॉस्ट वाला देश होने वाला है. देश में गाड़ियों की डिमांड बढ़ने के पीछे ये बड़ी वजहें रही हैं.'

PM मोदी ने मोबिलिटी को बढ़ावा देने वाले फैक्टर्स बताए.

  • युवाओं की आबादी

  • मध्यम वर्ग में लगातार वृद्धि

  • शहरीकरण में वृद्धि

  • आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर

  • मेक इन इंडिया के जरिए किफायती वाहन

उन्होंने कहा, ये फैक्टर्स देश के ऑटो सेक्टर को आगे बढ़ाएंगे.

मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड

प्रधानमंत्री ने कहा, 'आज का भारत एसपिरेशंस (Aspirations) से भरा हुआ है, युवा ऊर्जा से भरा हुआ है. यही Aspirations हमें भारत की ऑटोमोटिव इंडस्ट्री में दिखाई देती है. बीते साल में भारत की ऑटो इंडस्ट्री करीब 12% की ग्रोथ से आगे बढ़ी है.'

उन्होंने कहा, 'मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड' के मंत्र पर चलते हुए अब एक्सपोर्ट भी बढ़ रहा है. विकसित भारत की यात्रा, मोबिलिटी सेक्टर के भी अभूतपूर्व ट्रांसफॉर्मेशन की, कई गुना विस्तार की यात्रा होने वाली है.'

उन्होंने कहा, 'ऑटो इंडस्ट्री के विकास में मेक इन इंडिया पहल ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई है. मेक इन इंडिया पहल को PLI योजना से बढ़ावा मिला है. PLI योजना ने 2.25 लाख करोड़ रुपये से अधिक की बिक्री में मदद की है. इस योजना ने ऑटो सेक्टर में 1.5 लाख से अधिक प्रत्यक्ष रोजगार सृजित किए हैं.'

EVs की बिक्री खूब बढ़ी

PM मोदी ने कहा कि पहले अच्छी और चौड़ी सड़कें नहीं थीं तो लोग गाड़ियां कम खरीदते थे, लेकिन अब तस्वीर बदल चुकी है. उन्होंने कहा, 'पिछले दशक में इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) की बिक्री में 640% की वृद्धि हुई है. 2014 में 2,600 वाहन बिके थे, अब ये संख्या 16 लाख से अधिक हो गई है. PM ई-ड्राइव योजना 28 लाख EVs की बिक्री में मदद कर रही है. PM ई-ड्राइव के तहत 70,000 से अधिक फास्ट चार्जर लगाए जा रहे हैं.

उन्होंने कहा, 'तीसरे कार्यकाल में PM ई-बस सेवा भी शुरू की गई, जिसका उद्देश्य छोटे शहरों पर फोकस करना है. सरकार EV कार मैन्युफैक्चरिंग को भी समर्थन दे रही है. भारत ग्लोबल कारमेकर्स के लिए मार्ग प्रशस्त कर रहा है. सरकार वैल्यू चेन में मदद करेगी, इकोसिस्टम स्थापित करेगी.'

7C के विजन की दिलाई याद

प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों को 7C के विजन की याद दिलाई. उन्होंने कहा, 'मुझे याद है कि मैंने मोबिलिटी से जुड़े एक प्रोग्राम में 7C के विजन की चर्चा की थी.' उन्होंने कहा, हमारे मोबिलिटी सॉल्यूशंस ऐसे हैं, जो

  • कॉमन (Common) हों

  • कनेक्टेड (Connected) हों,

  • सुविधाजनक (Convenient) हों,

  • भीड़भाड़ मुक्त (Congestion free) हों,

  • चार्ज्ड (Charged) हों

  • साफ (Clean) हों,

  • कटिंग एज (Cutting Edge) हों.

रीन्यूएबल एनर्जी पर फोकस जरूरी

प्रधानमंत्री ने कहा कि वैकल्पिक ईंधन के रूप में सोलर एनर्जी पर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, 'हम एक ऐसी गतिशीलता प्रणाली पर काम कर रहे हैं जो इकोनॉमी और इकोसिस्टम का समर्थन कर सके. एक ऐसा सिस्टम, जो जीवाश्म ईंधन के आयात पर हमारे बिल को कम कर सकती है. इसलिए, आज भारत ग्रीन टेक्नोलॉजी, EV, हाइड्रोजन फ्यूल, बायो फ्यूल के विकास पर ध्यान केंद्रित कर रहा है.'

सबका धन्यवाद किया

प्रधानमंत्री ने कहा, 'पिछली बार जब मैं आपके बीच आया था, तब लोकसभा के चुनाव ज्यादा दूर नहीं थे. उस दौरान मैंने आपके सबके विश्वास के कारण कहा था कि अगली बार भी 'भारत मोबिलिटी एक्सपो' में जरूर आऊंगा. देश ने तीसरी बार हमें आशीर्वाद दिया, आप सभी ने मुझे यहां बुलाया, इसके लिए मैं आप सभी का आभार व्यक्त करता हूं.'

इस वर्ष भारत मोबिलिटी एक्सपो का दायरा काफी बढ़ गया है. पिछली बार 800 से ज्यादा exhibitor ने हिस्सा लिया, 1.5 लाख से ज्यादा लोगों ने विजिट किया. इस बार भारत मंडपम के साथ-साथ द्वारका के यशोभूमि और ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर में भी ये एक्सपो चल रहा है. आने वाले 5-6 दिनों में बहुत बड़ी संख्या में लोग यहां आएंगे. अनेक नई गाड़ियां भी यहां लॉन्च होने वाली हैं. ये दिखाता है कि भारत में मोबिलिटी के भविष्य को लेकर कितनी पॉजिटिविटी है.'

17 जनवरी से 22 जनवरी 2025 के बीच भारत मोबिलिटी के दूसरे संस्‍करण के दौरान देश और दुनियाभर की प्रमुख कंपनियों की ओर से वाहनों को शोकेस किया जाएगा. बता दें कि भारत मोबिलिटी के तहत ही Auto Expo 2025 का भी आयोजन किया गया है, जिसमें कई नए वाहनों को पेश और लॉन्‍च भी किया जा रहा है.