India Trade Data: मई में मर्चेंडाइज व्यापार घाटा बढ़कर हुआ 23.78 बिलियन डॉलर, एक्सपोर्ट 9% बढ़ा, तो इंपोर्ट 7.7% बढ़ा

वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल (Sunil Barthwal) ने कहा कि मई में हमारे कुल निर्यात में दोहरे अंकों की बढ़ोतरी हुई है.

Source: Canva

Indian Trade Data: आर्थिक मोर्चे पर देश के लिए बुरी खबर है. मई में देश का मर्चेंडाइज ट्रेड डेफिसिट बढ़कर 23.78 बिलियन डॉलर हो गया है. जबकि अप्रैल में ये 19.1 बिलियन डॉलर था.

केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय (Commerce Ministry) की ओर से शुक्रवार को जारी व्यापार आंकड़े (Trade Data) के मुताबिक, मई में मर्चेंडाइज एक्सपोर्ट 9.1% बढ़कर 38.13 बिलियन डॉलर रहा है, जबकि इंपोर्ट में 7% का बड़ा उछाल देखने को मिला है और ये 61.91 बिलियन डॉलर रहा है.

भारत ट्रेड डेटा

मर्चेंडाइज एक्सपोर्ट

  • मई 2024 में $38.13 बिलियन हो गया.

  • मई 2023 में ये आंकड़ा 34.95 बिलियन था.

  • (अप्रैल 2024 में $34.99 बिलियन था)

मर्चेंडाइज इंपोर्ट

  • मई 2024 में $61.91 बिलियन हो गया.

  • मई 2023 में ये आंकड़ा $57.48 बिलियन था.

  • (अप्रैल 2024 में $54.09 बिलियन था)

सर्विसेज एक्सपोर्ट

  • मई 2024 में $30.16 बिलियन हो गया.

  • मई 2023 में ये आंकड़ा $26.99 डॉलर था.

  • (अप्रैल में $29.57 बिलियन था)

सर्विसेज इंपोर्ट

  • मई 2024 में $17.28 बिलियन हो गया.

  • मई 2023 में ये आंकड़ा $15.88 डॉलर था.

  • (अप्रैल में $16.97 बिलियन था)

क्‍या बोले वाणिज्‍य सचिव?

वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल (Sunil Barthwal) ने कहा कि मई में हमारे कुल निर्यात में दोहरे अंकों की बढ़ोतरी हुई है. वाणिज्य सचिव ने कहा, एक्‍सपोर्ट में बढ़ोतरी एक संकेत है कि एडवांस इकोनॉमी वाले देशों में महंगाई कम हुई है. उन्होंने कहा कि उन देशों में महंगाई का प्रेशर कम होने के साथ ही कंज्‍यूमर्स की परचेजिंग पावर भी बढ़ी है, जो उनके यहां इंपोर्ट को बढ़ावा देगी. ये हमारे लिए पॉजिटिव साइन है, जो आगे भी जारी रहने की उम्‍मीद है.

क्या होता है व्यापार घाटा?

जब एक निश्चित अवधि के दौरान देश का इंपोर्ट, एक्सपोर्ट से ज्यादा हो जाता है, तो वो ट्रेड डेफिसिट या व्यापार घाटे की कैटेगरी में आता है. इसे निगेटिव बैलेंस ऑफ ट्रेड भी कहते हैं. दूसरे शब्दों में, जब कोई देश बेचने से ज्यादा खरीदता है, तो उसमें ट्रेड डेफिसिट होता है.

Also Read: WPI May Data: 15 महीने की ऊंचाई पर थोक महंगाई दर, मई में 2.61% रही

जरूर पढ़ें
1 देश में सोलर सेल प्रोडक्‍शन में ग्रोथ की उम्‍मीद, चीन से इंपोर्ट बैन करने की तैयारी में केंद्र!
2 April IIP: अप्रैल में औद्योगिक उत्पादन 5% बढ़ा, अनुमान से बेहतर रही रफ्तार
3 BlackRock on Indian Bonds: नरेंद्र मोदी को पूर्ण बहुमत नहीं मिलने के बावजूद भारतीय बॉन्‍ड्स पर बुलिश है ब्‍लैकरॉक
4 April Trade Data: अप्रैल में व्यापार घाटे में 150% का उछाल, बढ़कर $6.51 बिलियन हुआ