Vedanta’s Demerger Plan: डीमर्जर के बाद नई कंपनियों में $100 बिलियन के कारोबार की संभावना: अनिल अग्रवाल

वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने कहा कि कंपनी के डीमर्जर से शेयर होल्डर की वैल्यू बढ़ेगी, भारत की महत्वपूर्ण खनिज आपूर्ति बढ़ेगी और आयात पर निर्भरता कम होगी.

Source : Company Website

वेदांता (Vedanta) के चेयरमैन अनिल अग्रवाल (Anil Agarwal) ने सोमवार को बताया कि डिमर्जर के बाद बनी चार अलग-अलग एंटिटी में से प्रत्येक में 100 बिलियन डॉलर का कारोबार बनाने की क्षमता है.

स्टेक होल्डर्स को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि रीस्ट्रक्चरिंग से मजबूत कैपिटल स्ट्रक्चर, सेक्टर फोकस और ग्रोथ के अवसरों वाली इंडिपेंडेंट कंपनियां बनेंगी. उन्होंने बताया कि ये कदम भारत के नेचुरल रिसोर्सेजों के बेहतर दोहन और आर्थिक ग्रोथ को गति देने में सहायक होगा.

डीमर्जर में वेदांता ने चार नई नेचुरल रिसोर्सेज केंद्रित कंपनियों को बनाने का प्रस्ताव दिया है. डीमर्जर के बाद ये नई कंपनियां स्वतंत्र और सशक्त प्रबंधन, अलग कैपिटल स्ट्रक्चर और मजबूत एसेट्स के साथ काम करेंगी.

उन्होंने कहा कि ये निर्णय नई नौकरियों और डाउनस्ट्रीम इंडस्ट्रीज के निर्माण में भी सहायक होगा. अनिल अग्रवाल ने कहा कि वेदांता की डीमर्जर योजना 'प्योर-प्ले बिजनेस मॉडल' की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. डीमर्जर के बाद हर कंपनी के पास 100 बिलियन डॉलर की कंपनी बनने की क्षमता होगी.

अनिल अग्रवाल ने कहा कि डीमर्जर से भारत में महत्वपूर्ण खनिजों और धातुओं की बढ़ती डिमांड को पूरा करने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि भारत 2027 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है. जिसमें एल्युमीनियम, तांबा और जस्ता की खपत डबल डिजिट की दर से बढ़ रही है.

उन्होंने ऑस्ट्रेलिया, चिली और गुयाना जैसी संसाधन-समृद्ध अर्थव्यवस्थाओं के उदाहरण भी दिए, जिन्होंने आर्थिक विकास को गति देने के लिए अपने प्राकृतिक संसाधनों का लाभ उठाया है.

कंपनी ने हाल ही में शेयर होल्डर्स और लेंडर्स से मर्जर के लिए मंजूरी हासिल की है. अग्रवाल ने कहा कि वेदांता ने पिछले पांच सालों में निवेश पर 4.7 गुना रिटर्न दिया है और 81% डिविडेंड प्राप्त किया है. उन्होंने कहा कि सरकारी समर्थन से पुनर्गठन से वैश्विक प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और भारत की आयात निर्भरता कम होगी.

Also Read: डीमर्जर के बाद वेदांता ग्रुप के वैल्यूएशन में ₹1 लाख करोड़ के उछाल का अनुमान: एमके