Ather Energy IPO: ओला के बाद अब एथर एनर्जी करेगी बाजार की सवारी, IPO के लिए किया अप्लाई

IPO से जुटाए फंड का उपयोग नई फैक्ट्री लगाने के साथ रिसर्च और डेवलपमेंट में किया जाएगा. इसके अलावा एक हिस्से का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और नए मार्केटिंग इनीशिएटिव्स के लिए भी किया जाएगा.

Photo: Ather Energy/X

एथर एनर्जी (Ather Energy) ने IPO के लिए DRHP (ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्ट्स) फाइल कर दिया है. प्रस्तावित IPO में 3,100 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू है. जबकि 2.2 करोड़ शेयर्स OFS के तहत बेचे जाने की योजना है.

बीते महीने ही सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ओला भी IPO लेकर आई थी. एथर एनर्जी का अपने सेगमेंट में ओला के साथ-साथ TVS, बजाज जैसे पारंपरिक 2-व्हीलर ब्रैंड्स से भी कड़ा मुकाबला है, जिन्होंने EV सेगमेंट पर जबरदस्त फोकस किया है.

प्रोमोटर्स भी बेचेंगे हिस्सेदारी

बेंगलुरु बेस्ड एथर एनर्जी के प्रोमोटर्स तरुण संजय मेहता और स्वपनिल बबनलाल जैन OFS में अपने शेयर्स बेचेंगे. बता दें एथर एनर्जी में हीरो मोटोकॉर्प का निवेश है.

एक्सिस कैपिटल, HSBC सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स (इंडिया), JM फाइनेंशियल और नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज (इंडिया) को इश्यू के लिए लीड मैनेजर्स नियुक्त किया गया है.

कहां होगा पैसे का उपयोग?

जुटाए गए फंड का उपयोग महाराष्ट्र में एक नई फैक्ट्री लगाने के साथ-साथ रिसर्च और डेवलपमेंट में किया जाएगा. इसके अलावा एक हिस्से का उपयोग कर्ज चुकाने और नए मार्केटिंग इनीशिएटिव्स के लिए भी किया जाएगा.

एथर एनर्जी की स्थापना IIT मद्रास से ग्रेजुएट तरुण मेहता और स्वपनिल जैन ने 2013 में की थी. EV स्टार्टअप अब तक 15 राउंड में 445 मिलियन डॉलर की फंडिंग इकट्ठा कर चुका है.

हीरो मोटोकॉर्प है बड़ा निवेशक

पिछले साल दिसंबर में जब हीरो मोटोकॉर्प ने सेकेंडरी ट्रांजैक्शन में कंपनी में 3% अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदी थी. तब इसका वैल्यूएशन 560 मिलियन डॉलर आंका गया था, जो कंपनी के रिकॉर्ड वैल्यूएशन (2022 में) से करीब 24% कम था. 140 करोड़ रुपये के इस निवेश के साथ हीरो मोटोकॉर्प की एथर एनर्जी में हिस्सेदारी 39.7% पहुंच गई थी.

इसके बाद जून, 2024 में हीरो मोटोकॉर्प ने 124 करोड़ रुपये के नए निवेश का ऐलान किया, जिससे कंपनी की एथर में हिस्सेदारी 2.2% और बढ़ गई.

Also Read: OLA Electric IPO: 4.27 गुना भरकर बंद, रिटेल का हिस्सा 3.92 गुना सब्सक्राइब