टाटा टेक्नोलॉजीज IPO की 140% प्रीमियम पर लिस्टिंग, 162% बढ़कर 1313 रुपये पर बंद

टाटा टेक का IPO रिकॉर्ड 69.43 गुना सब्सक्राइब होकर बंद हुआ था. करीब दो दशकों में ये टाटा ग्रुप का पहला IPO है.

Source: Company Website

टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies Ltd.) की शेयर बाजार में धमाकेदार लिस्टिंग हुई है. NSE और BSE पर कंपनी का शेयर 140% प्रीमियम के साथ 1200 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ, जबकि इसका इश्यू प्राइस 500 रुपये प्रति शेयर था. आखिर में टाटा टेक का शेयर 162% बढ़कर 1313 रुपये पर बंद हुआ.

इश्यू को मिला था बंपर रिस्पॉन्स

टाटा टेक्नोलॉजी के IPO को लेकर निवेशकों के खेमे में कितना क्रेज था, इसको ऐसे समझा जा सकता है कि अपने पहले ही दिन सिर्फ 36 मिनट में ही पूरा सब्सक्राइब हो गया था. टाटा टेक का IPO अपने आखिरी दिन रिकॉर्ड 69.43 गुना सब्सक्राइब होकर बंद हुआ था. करीब दो दशकों में ये टाटा ग्रुप का पहला IPO है.

पूरी तरह 'ऑफर फॉर सेल (OFS)' वाले इस IPO की टोटल बिडिंग वैल्यू 1.56 लाख करोड़ रुपये रही.QIBs यानी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के कैटेगरी में ये इश्यू 203 गुना भरा. नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स का हिस्सा 62 गुना सब्सक्राइब हुआ, रिटेल का हिस्सा 16.50 गुना, कर्मचारियों का हिस्सा 3.70 गुना और टाटा मोटर्स के शेयरहोल्डर्स का हिस्सा 29 गुना भरा था.

टाटा टेक्नोलॉजीज IPO का सब्सक्रिप्शन

  • ओवरऑल सब्सक्रिप्शन: 69.43 गुना

  • QIB सब्सक्रिप्शन: 203.41 गुना

  • NII सब्सक्रिप्शन: 62.11 गुना

  • रिटेल सब्सक्रिप्शन: 16.50 गुना

  • कर्मचारी सब्सक्रिप्शन: 3.70 गुना

  • शेयरधारकों का सब्सक्रिप्शन: 29.19 गुना

कंपनी का बिजनेस मॉडल क्या है?

1994 में स्थापित टाटा टेक्नोलॉजीज एक ग्लोबल इंजीनियरिंग सर्विसेज कंपनी है, जो प्रोडक्ट डेवलपमेंट और डिजिटल सॉल्युशंस उपलब्ध करवाती है. कंपनी प्राथमिक तौर पर ऑटोमोटिव इंडस्ट्री पर फोकस है.

टॉप 10 ऑटोमोटिव ER&D निवेशकों में से 7 के साथ कंपनी जुड़ी हुई है. साथ ही न्यू एनर्जी ER&D में टॉप-10 में से 5 निवेशकों के साथ कंपनी काम करती है.

कंपनी दो तरह के बिजनेस ऑपरेट करती है:

1) सर्विसेज: कंपनी ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग क्लाइंट्स को आउटसोर्स्ड इंजीनियरिंग सर्विसेज और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन सर्विसेज उपलब्ध करवाती है, ताकि उन्हें बेहतर डिजाइन वाले प्रोडक्ट डिलीवर करने में मदद मिले. FY23 और H1 FY24 में सर्विसेज लाइन से 3,521 करोड़ रुपये और 1,986 करोड़ रुपये की आय हुई.

2) टेक्नोलॉजी सॉल्युशंस: इसके भी दो हिस्से हैं:

अपने प्रोडक्ट बिजनेस से टाटा टेक्नोलॉजीज थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर एप्लीकेशंस बेचती है, जिसमें प्राथमिक तौर पर प्रोडक्ट लाइफ-साइकिल मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर और सॉल्युशंस शामिल होते हैं. इसके अलावा कंपनी कंसल्टिंग, इंप्लीमेंटेशन, सिस्टम इंटीग्रेशन एंड सपोर्ट जैसी वैल्यू एडेड सर्विसेज भी उपलब्ध करवाती है.

अपने एजुकेशन बिजनेस के जरिए कंपनी मैन्युफैक्चरिंग स्किल्स में 'Phygital' एजुकेशन सॉल्युशंस उपलब्ध करवाती है. इसके तहत पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों को लेटेस्ट इंजीनियरिंग और मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजीज में iGetIT प्लेटफॉर्म के जरिए कुशल बनाया जाता है.

टेक्नोलॉजी सॉल्युशंस सेगमेंट ने कंपनी की आय में FY23 और H1 FY24 में 883 करोड़ रुपये और 540.3 करोड़ रुपये का योगदान दिया.