आज से खुला यात्रा ऑनलाइन का IPO, एंकर निवेशकों से जुटाए 349 करोड़ रुपये

कंपनी ने एंकर इन्वेस्टर्स से 348.7 करोड़ रुपये जुटाए हैं. कंपनी ने 33 एंकर इन्वेस्टर्स को 142 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 2.45 करोड़ शेयर अलॉट किए हैं.

Source: Canva

ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसी कंपनी यात्रा ऑनलाइन (Yatra Online Ltd) का IPO आज से निवेश के लिए खुल गया है. इस महीने IPO की लंबी फेहरिस्त के बीच क्या आपको इसमें निवेश करना चाहिए, इसका फैसला लेने से पहले IPO और कंपनी के बार में जानकारी लेना जरूरी है.

एंकर इन्वेस्टर्स से जुटाए 349 करोड़

इसमें कंपनी नए शेयर भी जारी करेगी और ऑफर फॉर सेल भी लेकर आएगी. कंपनी OFS के जरिए 1.22 करोड़ इक्विटी शेयरों को बेचेगी, इसमें प्रोमोटर ट्रैवल होल्डिंग साइप्रस है, जो कि 1.18 करोड़ इक्विटी शेयर बेचेगी, और निवेशक पंडारा ट्रस्ट, जो 4.13 लाख इक्विटी शेयर बेचेगी.

रिटेल निवेशकों के लिए इश्यू आज से खुल गया है और 20 सितंबर को बंद होगा. एंकर इन्वेस्टर्स के लिए 14 सितंबर को ही इश्यू खुल गया था. कंपनी ने एंकर इन्वेस्टर्स से 348.7 करोड़ रुपये जुटाए हैं. कंपनी ने 33 एंकर इन्वेस्टर्स को 142 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 2.45 करोड़ शेयर अलॉट किए हैं.

यात्रा ऑनलाइन ने राइट्स इश्यू से 62 करोड़ रुपये जुटाए हैं, 236 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 26.27 लाख शेयर आवंटित किए थे, जो प्री-IPO प्लेसमेंट का एक हिस्सा था. इसलिए, 750 करोड़ रुपये के ताजा इश्यू का साइज 148 करोड़ रुपये कम कर दिया गया है, जिसमें 62.01 करोड़ रुपये का प्री-IPO प्लेसमेंट शामिल है, और इस तरह ताजा इश्यू 602 करोड़ रुपये रह जाएगा. इसमें 173 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल शामिल है, जिसमें 1.22 करोड़ शेयर बेचे जाएंगे. इस इश्यू का प्राइस बैंड 135–142 रुपये तय किया गया है.

IPO डिटेल्स

  • इश्यू खुला - 15 सितंबर

  • इश्यू बंद - 20 सितंबर

  • फ्रेश इश्यू साइज - 602 करोड़

  • OFS साइज - 1.22 करोड़ इक्विटी शेयर

  • फेस वैल्यू - 1 रुपये

  • प्राइस बैंड - 135-142 रुपये/शेयर

  • लॉट साइज - 105 शेयर

यात्रा की शुरुआत 2006 में हुई थी, ये ऑनलाइन घरेलू और विदेशी ग्राहकों के लिए जानकारी, प्राइसिंग, उपलब्धता और बुकिंग सुविधाएं देता है. ये घरेलू और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट टिकट बुकिंग की सुविधा देता है, जिसमें घरेलू और विदेशी एयरलाइंस शामिल हैं. इससे ग्राहक बस, रेल टिकट, कैब रिजर्वेशन, होटल, होम स्टे वगैरह की बुकिंग कर सकते हैं.

वित्त वर्ष 2023 तक, कंपनी के पास 813 से अधिक कॉर्पोरेट ग्राहक और 49,800 से ज्यादा रजिस्टर्ड छोटे और मध्यम ग्राहक हैं.

कहां होगा पैसों का इस्तेमाल

IPO से जो पैसे आएंगे, उसका इस्तेमाल कस्टमर बनाने, टेक्नोलॉजी और ऑर्गेनिक ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए होगा. इस पर करीब 392 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट, अधिग्रहण और इन-ऑर्गेनिक ग्रोथ पर करीब 150 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे, कुछ पैसों का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट खर्चों को निपटाने में किया जाएगा.