आज कैसे खुलेंगे भारतीय बाजार, क्या हैं ग्लोबल संकेत, किन शेयरों पर रखें नजर

GIFT निफ्टी में 50 अंकों की हल्की बढ़त है और ये 25,100 के ऊपर कारोबार कर रहा है. बाकी एशियाई बाजारों में जापान का बाजार निक्केई अब भी GDP के ताजा आंकड़ों के झटकों से उबर नहीं सका है.

Source: Canva

भारतीय बाजारों के लिए सोमवार को संकेत ज्यादा अच्छे नहीं हैं. अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग गिरने के बाद फ्यूचर्स मार्केट्स पर दबाव है. एशियाई बाजारों की भी शुरुआत थोड़ी सुस्त हुई है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 100 के ऊपर टिका हुआ है, अमेरिका की 10 साल की बॉन्य यील्ड बढ़ी है 4.485% पर है. कच्चे तेल की कीमतों में बढ़त है, सोने की कीमतों में भी जोरदार तेजी देखने को मिल रही है.

अमेरिकी बाजारों का हाल

मूडीज के क्रेडिट रेटिंग डाउनग्रेड का असर अमेरिकी फ्यूचर्स मार्केट पर दिख रहा है. डाओ फ्यूचर्स में 260 अंकों से ज्यादा की गिरावट है. S&P500 फ्यूचर्स 0.7% के करीब कमजोर है, नैस्डैक फ्यूचर्स में भी 160 अंकों से ज्यादा या 0.75% की कमजोरी है.

शुक्रवार को मूडीज ने अमेरिकी की रेटिंग को Aaa से घटाकार Aa1 कर दिया था. इसके पहले फिच और S&P ग्लोबल भी अमेरिका की रेटिंग घटा चुके हैं. रेटिंग एजेंसी ने इस कटौती के पीछे अमेरिकी सरकार के बढ़ते बजट घाटे और उससे जुड़ी वित्तीय चुनौतियों और ऊंची उधार लागत की अवधि में मौजूदा अमेरिकी कर्जों को आगे बढ़ाने के नतीजों का हवाला दिया है.

क्रेडिट रेटिंग में कमी से बॉन्ड प्राइस पर असर पड़ता है. बॉन्ड की कीमतें घट सकती हैं और यील्ड बढ़ सकता है. अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लिए ये बेहद मुश्किल इसलिए भी है कि राष्ट्रपति ट्रंप की टैरिफ पॉलिसीज के कारण पहले से ही इकोनॉमी पर जबरदस्त दबाव है. मूडीज का रेटिंग डाउनग्रेड करना निवेशकों के बीच सेंटीमेंट्स को और खराब करेगा.

हालांकि रेटिंग डाउनग्रेड से पहले शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे.डाओ जोंस 332 अंकों की मजबूती के साथ 42,654.74 पर बंद हुआ. शुक्रवार की मजबूती के बाद डाओ जोंस साल 2025 में पॉजिटिव हो चुका है. नैस्डैक 99 अंकों या 0.52% की मजबूती के साथ 19,211.10 और S&P500 भी 0.70% की तेजी के साथ 5,958.38 पर बंद हुआ. पिछले हफ्ते नैस्डैक 7% से ज्यादा मजबूत हुआ, जबकि S&P500 भी लगातार पांचों दिन बढ़त के साथ ट्रेड करने के बाद 5% से ज्यादा उछला. डाओ जोंस पिछले हफ्ते 3% से ज्यादा मजबूत हुआ.

एशियाई बाजारों का हाल

GIFT निफ्टी में 50 अंकों की हल्की बढ़त है और ये 25,100 के ऊपर कारोबार कर रहा है. बाकी एशियाई बाजारों में जापान का बाजार निक्केई अब भी GDP के ताजा आंकड़ों के झटकों से उबर नहीं सका है. निक्केई में 250 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ शुरुआत हुई है. कोरिया का बाजार कोस्पी भी सुस्त खुला है. शुक्रवार को एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला था. जापान की GDP चौथी तिमाही में 0.2% सिकुड़ी है, जबकि इकोनॉमिस्ट्स का अनुमान 0.1% का था.

कच्चा तेल, सोना-चांदी

लगातार दूसरे हफ्ते हफ्ता पॉजिटिव होकर बंद हुआ. अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड तनाव में कमी आने से सेंटीमेंट्स पॉजिटिव हुए हैं. ब्रेंट क्रूड 65.40 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर ट्रेड कर रहा है. नायमैक्स क्रूड 62.50 डॉलर प्रति बैरल के करीब है. ये दोनों ही कॉन्ट्रैक्ट्स पिछले सत्र में 2% से ज्यादा टूटे थे. जबकि वीकली 2% चढ़े थे.

ट्रेड को लेकर तनाव कम होने से सोने और चांदी की चमक लगातार फीकी पड़ी है. शुक्रवार को सोने का जून वायदा 2% से ज्यादा टूटा, जिसकी वजह से पिछला हफ्ते नवंबर 2024 के बाद सबसे खराब हफ्ता रहा. हालांकि सोमवार की सुबह सोने का जून वायदा 60 डॉलर से ज्यादा की मजबूती दिखा रहा है और 3,248.72 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रहा है. चांदी का जुलाई वायदा भी +1% से ज्यादा की तेजी के साथ 32.68 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रहा है.

खबरों में शेयर

  • JSW Steel: कंपनी का बोर्ड 23 मई को बैठक करेगा जिसमें QIP और अन्य माध्यमों से धन जुटाने पर विचार किया जाएगा

  • Newgen Software Technologies: कंपनी ने डेटा कम्प्रेशन के लिए अपने सिस्टम और तरीकों के लिए भारत में पेटेंट हासिल किया है, जिससे उसके IP पोर्टफोलियो को और मजबूती मिली है. इसने कुल 55 पेटेंट दाखिल किए हैं, जिनमें से 25 भारत और अमेरिका में सफलतापूर्वक दिए गए हैं.

  • Paradeep Phosphates: कोर्ट ने सरकार को छह हफ्ते के भीतर पोषक तत्व आधारित सब्सिडी के तहत कंपनी को 53.50 करोड़ रुपये जारी करने का निर्देश दिया है. ये सब्सिडी 2013 में कई राज्यों को सप्लाई की गई इंपोर्टेडे डायमोनियम फॉस्फेट उर्वरक की खेप से जुड़ी है. इस फैसले से कंपनी की वित्तीय स्थिति पर सकारात्मक प्रभाव पड़ने की उम्मीद है.

  • NBCC: कंपनी ने नोएडा में एस्पायर सिलिकॉन सिटी में 446 रेजिडेंशियल यूनिट्स को ई-नीलामी के माध्यम से सफलतापूर्वक बेचा है, जिससे 1,468 करोड़ रुपये की बिक्री हुई है. इसके अलावा, इसे कुल बिक्री मूल्य का 1% मार्केटिंग फीस मिलेगी.

  • Yes Bank: भारतीय रिजर्व बैंक ने रेगुलेटरी मानदंडों का अनुपालन न करने पर बैंक पर 29.6 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.