भारतीय बाजारों के लिए सुस्त ग्लोबल संकेत, ये शेयर आज फोकस में रखें

GIFT निफ्टी से भी सुस्ती के ही संकेत मिल रहे हैं, फिलहाल ये 10-20 अंकों मामूली सी रेंज में ट्रेड कर रहा है और 24,920 के इर्द-गिर्द है.

Source: Canva

भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से संकेत आज भी सुस्ती के ही हैं. अमेरिकी बाजारों में मंगलवार को मिला-जुला कारोबार देखने को मिला, अमेरिकी फ्यचूर्स में भी यही हाल है, डाओ फ्यचूर्स 140 अंक नीचे है, जबकि नैस्डेक फ्यूचर्स में इतने ही अंकों की तेजी दिख रही है. अमेरिकी बाजारों को फेड पॉलिसी के नतीजों के ऐलान का इंतजार है. दूसरी तरफ एशियाई बाजारों में भी मिला जुला कारोबार देखने को मिल रहा है.

FPIs, DIIs

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने भारतीय बाजारों में लगातार दूसरे दिन बिकवाली की, FPIs ने मंगलवार को 5,598.6 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं. जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक लगातार छठे सेशन में खरीदार बने रहे, इन्होंने मंगलवार को भारतीय बाजारों में 5,565.1 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की है.

अमेरिकी बाजारों का हाल

आज अमेरिकी फेडरल रिजर्व की पॉलिसी बैठक का दूसरा दिन है. भारतीय समय के मुताबिक आज देर रात पॉलिसी का ऐलान होगा, अमेरिकी बाजार पॉलिसी से पहले इंतजार करने के मूड में हैं, हालांकि इस पॉलिसी में रेट कट को लेकर कोई ऐलान नहीं होने वाला, लेकिन अमेरिकी बाजारों ने अपनी पोजीशनिंग शुरू कर दी है. महंगाई और PCE के आंकड़ों के बाद बाजार ये मानकर चल रहा है कि सितंबर में एक रेट कट का आना तय है. इसलिए सबकी नजरें आज पॉलिसी बैठक के बाद फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल के बयान पर होगी.

मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में डाओ जोंस में 203 अंकों की अच्छी बढ़त देखने को मिली. जबकि दिग्गज IT कंपनियों के नतीजों से पहले नैस्डेक पर दबाव दिखा, ये 223 अंकों की बड़ी गिरावट (-1.28%) के साथ बंद हुआ है. जबकि S&P 500 भी 27 अंक नीचे बंद हुआ है. चिपमेकर Nvidia मंगलवार को 7% से ज्यादा टूटा है, आज आने वाले नतीजों से पहले अमेजन और मेटा के शेयरों में दबाव दिखा. नैस्डेक अपने लाइफ टाइम हाई से अबतक 9% टूट चुका है. बाजार बंद होने के बाद माइक्रोसॉफ्ट के नतीजे आए, जो कि अनुमान से कमजोर रहे, इसलिए पोस्ट मार्केट माइक्रोसॉफ्ट का शेयर 2.5% नीचे बंद हुआ.

एशियाई बाजारों का हाल

GIFT निफ्टी से भी सुस्ती के ही संकेत मिल रहे हैं, फिलहाल ये 10-20 अंकों मामूली सी रेंज में ट्रेड कर रहा है और 24,920 के इर्द-गिर्द है. जापान के बाजार निक्केई में 200 अंकों से ज्यादा की गिरावट है, आज बैंक ऑफ जापान की पॉलिसी भी आने वाली है, अनुमान है कि लंबे समय के बाद जापान ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने वाला है. चीन के बाजार शंघाई कंपोजिट में 1% की तेजी है, हॉन्ग कॉन्ग के बाजार हैंग सेंग में भी 1.25% का उछाल है, कोरिया के बाजार कोस्पी में फ्लैट कारोबार हो रहा है.

कच्चा तेल, सोना-चांदी

कच्चे तेल की कीमतों में रिबाउंड देखने को मिल रहा है. इजराइल ने हिज्बुल्लाह के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की है, जिसने क्रूड की कीमतों को सपोर्ट किया है. बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड एक बार फिर 79 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर आ गया है. कच्चा तेल करीब 2 महीने के निचले स्तर से रिकवर हुआ है. WTI क्रूड भी 75.25 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है.

सोने की कीमतों में ठहराव है, फिलहाल सोने का अगस्त वायदा 2,450 डॉलर प्रति आउंस पर कारोबार कर रहा है, चांदी का अगस्त वायदा 28.55 डॉलर प्रति आउंस पर ही टिका हुआ है.

खबरों में शेयर

  • Hindustan Zinc: कंपनी को AY-2021 के लिए 1,170 करोड़ रुपये का इनकम टैक्स डिमांड मिला है. जो पिछले कई वर्षों में लगाए गए टैक्सेज के आधार पर हैं और कंपनी ने पिछले वर्षों में इन्हीं मुद्दों पर इनकम टैक्स अपीलेट ट्रिब्यूनल से अपने पक्ष में आदेश हासिल किए थे.

  • Mahindra and Mahindra Finance: बोर्ड ने बॉन्ड के जरिए 1,500 करोड़ रुपये तक जुटाने को मंजूरी दी. इश्यू का साइज 250 करोड़ रुपये है, जिसमें ग्रीन शू ऑप्शन 1,250 करोड़ रुपये तक है.

  • Adani Energy Solutions: मंगलवार को 1 बिलियन डॉलर का QIP लॉन्च किया. QIP के लिए फ्लोर प्राइस 1,027 रुपये/शेयर फिक्स किया गया है. शॉर्टसेलर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद ये अदाणी ग्रुप का पहला QIP है.

  • Vedanta: कंपनी को 6 इंडिपेंडेंट लिस्टे कंपनियों में स्प्लिट की योजना के लिए अपने 75% सिक्योर्ड क्रेडिटर्स से हरी झंडी मिल गई. इसे AY-2021 के लिए इनकम टैक्स विभाग से 1,289.1 करोड़ रुपये की टैक्स डिमांड भी मिली है.

  • Indus Towers: बोर्ड ने 2,640 करोड़ रुपये की कुल राशि के लिए 5.7 करोड़ इक्विटी शेयरों को बायबैक करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी. बायबैक 465 रुपये प्रति शेयर पर ऑफर किया जाएगा.