हल्की सुस्ती के साथ खुल सकते हैं बाजार, ग्लोबल मार्केट्स से संकेत मजबूत नहीं

GIFT निफ्टी की शुरुआत फ्लैट हुई है, फिलहाल ये 19,800 के ऊपर ही ट्रेड करता हुआ दिख रहा है. जापान का बाजार निक्केई बिल्कुल फ्लैट है.

Source: Canva

हफ्ते के पहले कारोबार दिन भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से संकेत उतने ज्यादा मजबूत नहीं हैं. अमेरिकी बाजारों में बीते तीन हफ्ते से चली आ रही तेजी कायम है, हालांकि दायरा बहुत सीमित है. एशियाई बाजारों में भी तेजी दिशाहीन है. अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड भी अब 4.44% पर आ गई है.

अमेरिकी बाजारों में दायरे में ट्रेड

अमेरिकी बाजारों में शुक्रवार को डाओ जोंस में बेहद सीमित दायरे में ट्रेड देखने को मिला, डाओ जोंस सिर्फ 2 अंक चढ़कर 34,947.28 पर बंद हुआ.S&P 500 भी पॉजिटिव बंद हुआ, जिससे लगातार ये तीसरा हफ्ता रहा जिसमें S&P 500 बढ़त के साथ बंद हुआ है. नैस्डेक में भी फ्लैट टू पॉजिटिव क्लोजिंग देखने को मिली. डाओ जोंस और S&P 500 में जुलाई के बाद ये पहली बार हुई है कि लगातार तीन हफ्ते तेजी रही हो. नैस्डेक में जून के बाद लगातार तीन हफ्ते की बढ़त देखने को मिली है.

एशिया में मिली-जुली शुरुआत

GIFT निफ्टी की शुरुआत फ्लैट हुई है, फिलहाल ये 19,800 के ऊपर ही ट्रेड करता हुआ दिख रहा है. बाकी एशियाई बाजारों में जापान का बाजार निक्केई बिल्कुल फ्लैट है, चीन के बाजार शंघा कंपोजिट में भी ज्यादा हलचल नहीं है, लेकिन हॉन्ग कॉन्ग के बाजार हैंग सेंग में करीब 200 अंकों का उछाल देखने को मिल रहा है. कोरिया का बाजार कोस्पी भी करीब 0.75% की तेजी के साथ ट्रेड करता हुआ दिख रहा है.

कच्चा तेल, सोना-चांदी

कच्चे तेल की कीमतों में OPEC+ की बैठक के पहले मजबूती लौटी है. बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड एक बार फिर 80-81 डॉलर प्रति बैरल के बीच में घूम रहा है. बाजार ये अनुमान लगा रहा है कि OPEC+ कीमतों को संभालने के लिए उत्पादन में कटौती कर सकता है. इजरायल-हमास के बीच जारी युद्ध के बीच मिडिल-ईस्ट में सप्लाई को लेकर आई चिंताएं कम होने के बाद कच्चे तेल की कीमतें बीते चार हफ्ते स फिसल रहीं थी. WTI क्रूड भी 76 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर ट्रेड कर रहा है. सोने और चांदी की कीमतों में ज्यादा हलचल नहीं है, भाव 1986 डॉलर के इर्द-गिर्द घूम रहे हैं. चांदी भी 23.70 डॉलर प्रति आउंस पर टिकी हुई है.

खबरों में शेयर

  • Larsen & Toubro: कतर की जनरल टैक्स अथॉरिटी ने कंपनी पर 2016-2017 के लिए 111.31 करोड़ रुपये और 2017-2018 के लिए 127.64 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. इस जुर्माने के खिलाफ अपील दायर की गई है, क्योंकि कंपनी का मानना ​​है कि यह मनमाना और गलत है.

  • RITES: कंपनी CFM मोजाम्बिक के दो टेंडर में सबसे कम बोली लगाने वाले बिडर के रूप में सामने आई है. दो टेंडर में से एक 3.7 करोड़ रुपये की आकस्मिक सेवा के साथ 10 डीजल इलेक्ट्रिक इंजनों की सप्लाई के लिए है, जबकि दूसरी 300 हाई-साइड वैगनों की सप्लाई के लिए है.

  • Bajaj Finance: कंपनी ने अपने दो लोन प्रोडक्ट्स ‘eCOM’ और ‘इंस्टा EMI कार्ड’ के तहत लोन बांटना बंद कर दिया है, जबतक की रिजर्व बैंक की तरफ से बताई गईं कमियों को ठीक नहीं कर लिया जाता है.

  • Dalmia Bharat Sugar: कंपनी ने बताया कि किसानों के आंदोलन के कारण महाराष्ट्र में कोल्हापुर और निनायदेवी यूनिट में काम में रुकावट है. कंपनी ने कहा कि वो स्थिति को सामान्य करने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है.

  • SBI Cards and Payment Services: रिजर्व बैंक ने क्रेडिट रेटिंग में जो बदलाव किए हैं उससे कैपिटल एडिक्वेसी में 400 बेसिस पॉइंट गिरावट आने की संभावना है. बैंक में पूंजी पूरी तरह से पर्याप्त है और रेगुलेटरी जरूरत 15% से ऊपर है. इसके असर को कम करने के लिए काफी स्रोत और एक डायवर्सिफाइड लेंडर बेस है. इस वित्तीय वर्ष के दौरान कॉस्ट ऑफ फंड पर कोई बड़ा असर पड़ने की आशंका नहीं है