आय (ऑपरेशन) 18% घटी, 4,349 करोड़ रुपये से बढ़कर घटकर करोड़ रुपये
ऑपरेटिंग EBITDA 8% घटा, 3,398 करोड़ रुपये से घटकर 2799 करोड़ रुपये
ऑपरेटिंग मार्जिन 78% से घटकर 74%
महानगर गैस Q4 नतीजे (QoQ)
मुनाफा 12% बढ़ा, 225 करोड़ रुपये से बढ़कर 252 करोड़ रुपये
आय 6% बढ़ी, 1,757 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,865 करोड़ रुपये
EBITDA 20% बढ़ा, 314 करोड़ रुपये से बढ़कर 378 करोड़ रुपये
मार्जिन 17.9% से बढ़कर 20.2%
ADVERTISEMENT
BSE Q4 नतीजे (कंसो, QoQ)
आय 10% बढ़ी, 768 करोड़ रुपये से बढ़कर 847 करोड़ रुपये
मुनाफा 125.07% बढ़ा, 220 करोड़ रुपये से बढ़कर 494 करोड़ रुपये
ऑपरेटिंग EBITDA 11.37% बढ़ा, 435 करोड़ रुपये से बढ़कर 484.21 करोड़ रुपये
ऑपरेटिंग मार्जिन 31% से बढ़कर 70%
इंडिया-UK फ्री ट्रेड एग्रीमेंट
भारत 400 मिलियन पाउंड से ज्यादा की टैरिफ कटौती करेगा, जो 10 सालों में बढ़कर लगभग 900 मिलियन पाउंड हो जाएगी.
भारत व्हिस्की, कॉस्मेटिक और मेडिकल डिवाइसेज जैसे UK के प्रमुख उत्पादों पर टैरिफ में बड़ी कटौती करेगा.
करीब 90% उत्पादों पर टैरिफ में कटौती होगी, जिनमें से 85% उत्पाद अगले 10 वर्षों में पूरी तरह टैरिफ-फ्री हो जाएंगे.
व्हिस्की और जिन पर अभी 150% टैरिफ है, उसे पहले 75% किया जाएगा, और 10 साल में घटाकर 40% कर दिया जाएगा.
ऑटोमोबाइल पर अभी 100% से ज्यादा टैरिफ लगता है, जिसे कोटा के तहत घटाकर 10% किया जाएगा.
कॉस्मेटिक, एयरोस्पेस प्रॉडक्ट्स, लैम्ब मीट, मेडिकल डिवाइसेज, सैल्मन मछली, इलेक्ट्रिकल मशीनरी, सॉफ्ट ड्रिंक्स, चॉकलेट और बिस्किट जैसे अन्य प्रॉडक्ट्स पर भी टैरिफ में कटौती होगी.
ब्रिटेन के ग्राहकों को कपड़े, जूते और फ्रोजन झींगे जैसे खाद्य उत्पाद सस्ते दामों पर और अधिक विकल्पों के साथ मिल सकते हैं, क्योंकि UK भी अपने आयात टैरिफों को कम करेगा.
NSE इन्वेस्टर प्रेजेंटेशन
FY25
कैश मार्केट वॉल्यूम 40% बढ़ा
इक्विटी फ्यूचर वॉल्यूम 40% बढ़ा
इक्विटी ऑप्शंस वॉल्यूम 2% बढ़ा
करेंसी डेरीवेटिव वॉल्यूम 81% घटा
ADVERTISEMENT
ब्रिटेन के साथ FTA से भारत के कई सेक्टर्स को फायदा पहुंचेगा
सबसे बड़ा फायदा ये कि 99% भारतीय निर्यात पर जीरो टैरिफ का लाभ मिलेगा
कपड़ा, समुद्री उत्पाद, चमड़ा, जूते-चप्पल, खेल सामान, खिलौने, रत्न और आभूषण जैसे श्रम-प्रधान क्षेत्रों के लिए निर्यात के नए अवसर खुलेंगे
इसके अलावा, इंजीनियरिंग सामान, ऑटो पार्ट्स और इंजन, ऑर्गेनिक केमिकल्स जैसे अहम क्षेत्रों को भी फायदा मिलेगा
IT/ITES, फाइनेंशियल सर्विसेज, प्रोफेशनल सर्विसेज, अन्य बिजनेस सर्विसेज और एजुकेशनल सर्विसेज को भी बढ़ावा मिलेगा
भारतीय छात्रों और कामगारों को ब्रिटेन में बेहतर अवसर और आसान आवाजाही का लाभ मिलेगा
डबल कंट्रीब्यूशन कन्वेंशन समझौते के तहत, ब्रिटेन में काम करने वाले भारतीय कर्मचारियों को तीन साल तक सामाजिक सुरक्षा भुगतान से छूट मिलेगी
Source: UK Department of Business and Trade
गोदरेज कंज्यूमर Q4 नतीजे (कंसो,YoY)
आय 6.2% बढ़ी, 3,385 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,598 करोड़ रुपये
1,893 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले 412 करोड़ रुपये का मुनाफा
EBITDA 0.4% बढ़ा, 756 करोड़ रुपये से बढ़कर 759 करोड़ रुपये
मार्जिन 22.3% से घटकर 21.1%
FIIs ने ₹3,794 करोड़ की खरीदारी की
FIIs ने ₹3,794 करोड़ की खरीदारी की
DIIs ने की ₹1,398 करोड़ बिकवाली की
Source : NSE
ADVERTISEMENT
कल शाम 4 बजे मुंबई में मॉक ड्रिल की जाएगी
कल शाम 4 बजे मुंबई में मॉक ड्रिल की जाएगी
इस दौरान मुंबई में अलग-अलग जगहों पर लगाए गए 60 सायरन बजाए जाएंगे
Source: Government of Maharashtra
भारत ने जारी किया NOTAM
भारत ने पाकिस्तान सीमा पर युद्धाभ्यास के लिए NOTAM जारी किया
Source: NDTV
इंडिया-UK फ्री ट्रेड एग्रीमेंट
इंडिया और UK के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट हुआ
डबल कंट्रीब्यूशन कन्वेंशन एग्रीमेंट पर भी हस्ताक्षर किया गया
भारत ने UK के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) किया, PM मोदी ने खुद X पर इस समझौते की पुष्टि करते हुए लिखा कि ये ऐतिहासिक समझौते हमारी व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करेंगे, तथा हमारी दोनों अर्थव्यवस्थाओं में व्यापार, निवेश, विकास, रोजगार सृजन और इनोवेशन को बढ़ावा देंगे
Source: PM Modi/X
ADVERTISEMENT
KEI इंडस्ट्रीज Q4 नतीजे (कंसो,YoY)
आय 25% बढ़ी, 2,330 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,915 करोड़ रुपये
मुनाफा 34.5% बढ़ा, 168 करोड़ रुपये से बढ़कर 226 करोड़ रुपये
EBITDA 18% बढ़ा, 255 करोड़ रुपये से बढ़कर 301 करोड़ रुपये
मार्जिन 11% से घटकर 10.3%
पीरामल एंटरप्राइजेज Q4 नतीजे (कंसो,YoY)
मुनाफा 25% घटा, 137 करोड़ से घटकर 102 करोड़ रुपये
टोटल इनकम 20% बढ़ी, 2,528 करोड़ से बढ़कर 3,033 करोड़ रुपये
HPCL Q4 नतीजे (स्टैंडअलोन QoQ)
आय 0.5% घटी, 11 लाख करोड़ रुपये से घटकर 10.9 लाख करोड़ रुपये
मुनाफा 11% बढ़ा, 3,023 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,355 करोड़ रुपये
EBITDA 2.8% घटा, 5,970 करोड़ रुपये से घटकर 5,804 करोड़ रुपये
मार्जिन 5.4% से घटकर 5.3%
रेडिको खेतान Q4 नतीजे (कंसो, YoY)
आय 15.1% बढ़ी, 1,079 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,304 करोड़ रुपये
मुनाफा 70.8% बढ़ा, 54 करोड़ रुपये से बढ़कर 92 करोड़ रुपये
EBITDA 44.9% बढ़ा, 122.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 177.5 करोड़ रुपये
मार्जिन 11.3% से बढ़कर 13.6%
इंडिया-US BTA पर पीयूष गोयल ने क्या कहा?
पीयूष गोयल ने कहा,
अमेरिका के साथ बातचीत बहुत बढ़िया चल रही है
भारत उनके साथ बातचीत करने वाले पहले देशों में से है
हम पिछले कुछ समय से अमेरिका के साथ मुक्त व्यापार समझौते के बारे में बात कर रहे हैं
मिशन 2030 तक अमेरिका के साथ द्विपक्षीय व्यापार को 500 बिलियन डॉलर तक बढ़ाना है
Source : NDTV Profit
पेटीएम Q4 नतीजे (कंसो, QoQ)
आय 4.6% बढ़ी, 1,828 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,911 करोड़ रुपये
208 करोड़ के मुनाफे के मुकाबले 540 करोड़ रुपये का घाटा
222 करोड़ के EBITDA घाटे के मुकाबले 88.6 करोड़ रुपये का EBITDA घाटा
Q4 में 522 करोड़ रुपये का वन टाइम लॉस
बाजार गिरावट के साथ बंद
सेंसेक्स 0.19% या 156 अंक गिरकर 80,641 पर बंद हुआ.
निफ्टी 0.33% या 81 अंक गिरकर 24,380 पर बंद हुआ.
अदाणी पावर ने UP के साथ PPA पर हस्ताक्षर किए
UP कैबिनेट ने UPPCL और कंपनी के बीच PPA को मंजूरी दी
कंपनी ने 1600 MW थर्मल पावर सप्लाई का कॉन्ट्रैक्ट जीता
₹5.38/यूनिट की दर से 25 साल के लिए PPA पर हस्ताक्षर
अदाणी पावर ने अक्टूबर 2024 में बोली जीती थी
UP में बनने होने वाले नए प्लांट से बिजली सप्लाई होगी
ग्लोबल आईफोन उत्पादन का लगभग 15% भारत से: सिंधिया
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने एक स्पीच में कहा,
भारत 2014-15 में मोबाइल फोन का एक बड़ा इंपोर्टर था, जब देश में केवल 5.8 करोड़ यूनिट का उत्पादन होता था, जबकि 21 करोड़ यूनिट इंपोर्ट किए जाते थे.
2023-24 में, भारत में 33 करोड़ यूनिट का उत्पादन किया गया और केवल 30 लाख यूनिट का इंपोर्ट किया गया और लगभग 5 करोड़ यूनिट का एक्सपोर्ट किया गया.
अब ग्लोबल आईफोन उत्पादन का लगभग 15% भारत से आता है.
हमारा सेमीकंडक्टर मिशन भारत को इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम डिजाइन और मैन्युफैक्चरिंग के लिए एक ग्लोबल हब में बदल रहा है.
बैंक ऑफ बड़ौदा Q4 नतीजे
NII 7% घटी, 11,793 करोड़ रुपये से घटकर 11,020 करोड़ रुपये (YoY)
मुनाफा 3.3% बढ़ा, 4,886 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,048 करोड़ रुपये (YoY)
ग्रॉस NPA 2.43% से घटकर 2.26% (QoQ)
नेट NPA 0.59% से घटकर 0.58% (QoQ)
बोर्ड ने 8.35 रुपये/ शेयर के फाइल डिविडेंड का ऐलान किया
UP कैबिनेट ने दी मंजूरी
UP कैबिनेट ने 25 वर्षों के लिए 1600 मेगावाट (MW) बिजली की आपूर्ति के लिए UPPCL और अदाणी पावर लिमिटेड के बीच PPA को मंजूरी दी
APL ने 2024 अक्टूबर के महीने में कॉम्पिटिटिव बिडिंग के माध्यम से टेंडर जीता था
Source : NDTV Profit
कजरिया सिरेमिक्स Q4 नतीजे (कंसो, YoY)
आय 1.1% बढ़ी, 1,208 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,222 करोड़ रुपये
मुनाफा 58.5% घटा, 102 करोड़ रुपये से घटकर 42.5 करोड़ रुपये
EBITDA 20% घटा, 173 करोड़ रुपये से घटकर 138 करोड़ रुपये
मार्जिन 14.3% से घटकर 11.3%
सफारी इंडस्ट्रीज Q4 नतीजे (कंसो, YoY)
आय 15.2% बढ़ी, 365 करोड़ रुपये से बढ़कर 421 करोड़ रुपये
मुनाफा 12.7% घटा, 43.2 करोड़ रुपये से घटकर 37.7 करोड़ रुपये
EBITDA 9% घटा, 66.9 करोड़ रुपये से घटकर 60.9 करोड़ रुपये
मार्जिन 18.3% से घटकर 14.5%
ALEMBIC फार्मा Q4 नतीजे (कंसो, YoY)
आय 16.7% बढ़ी, 1,517 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,770 करोड़ रुपये
मुनाफा 12% घटा, 178 करोड़ रुपये से घटकर 157 करोड़ रुपये
EBITDA 4.6% बढ़ा, 260 करोड़ रुपये से बढ़कर 272 करोड़ रुपये
मार्जिन 17.1% से घटकर 15.4%
बोर्ड ने 11 रुपये/ शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया
वेदांत फैशंस Q4 नतीजे (कंसो, YoY)
आय 1.2% बढ़ी, 363 करोड़ रुपये से बढ़कर 367 करोड़ रुपये
मुनाफा 12.7% घटा, 116 करोड़ रुपये से घटकर 101 करोड़ रुपये
EBITDA 5.3% घटा, 175 करोड़ रुपये से घटकर 166 करोड़ रुपये
मार्जिन 48.2% से घटकर 45%
बोर्ड ने 8 रुपये/ शेयर के फाइल डिविडेंड का ऐलान किया
अपोलो टायर्स ने ग्रीन इंफ्रा विंड पावर प्रोजेक्ट्स में खरीदी और हिस्सेदारी
अपोलो टायर्स ने ग्रीन इंफ्रा विंड पावर प्रोजेक्ट्स में 3.4% हिस्सेदारी खरीदी
कंपनी की ग्रीन इंफ्रा विंड पावर प्रोजेक्ट्स में हिस्सेदारी बढ़कर 21.27% हुई
Source: Exchange Filing
पॉलीकैब इंडिया Q4 नतीजे (कंसो, YoY)
आय 25% बढ़ी, 5,592 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,986 करोड़ रुपये
मुनाफा 33% बढ़ा, 546 करोड़ रुपये से बढ़कर 727 करोड़ रुपये
EBITDA 34.6% बढ़ा, 762 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,025 करोड़ रुपये
मार्जिन 13.6% से बढ़कर 14.7%
कंपनी 35 रुपये/ शेयर के डिविडेंड का भुगतान करेगी
इंडियन होटल्स का शेयर 4% से ज्यादा टूटा
अनुमान से कमजोर नतीजों के बाद गिरावट
767 रुपये के इंट्राडे लो पर पहुंचा
निफ्टी बैंक में करीब 1% की गिरावट
टेलीकॉम इक्विपमेंट मार्केट 20,000 करोड़ रुपये पर पहुंचा: ज्योतिरादित्य सिंधिया
केंद्रीय टेलीकॉम मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा,
एप्पल ने देश में ही सभी इक्विपमेंट को सोर्स और प्रोड्यूस करने का फैसला किया
टेलीकॉम इक्विपमेंट मार्केट बढ़कर 20,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का हो गया है, जिसमें PLI स्कीम ने मदद की है
कोफोर्ज में 6% से ज्यादा की तेजी
शानदार Q4 नतीजों के बाद शेयर चढ़ा
7,999 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंचा
PMI डेटा- अप्रैल
अप्रैल में HSBC इंडिया सर्विसेज PMI बढ़कर 58.7 पर पहुंची, मार्च में 58.5 थी
अप्रैल में HSBC इंडिया कंपोजिट PMI बढ़कर 59.7 पर पहुंची, मार्च में 59.5 थी
Source: Bloomberg
IPO लिस्टिंग: एथर एनर्जी
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 2.2% प्रीमियम के साथ 328 रुपये पर लिस्ट
BSE पर शेयर 1.6% प्रीमियम के साथ 326.05 रुपये पर लिस्ट
इश्यू प्राइस 321 रुपये था
बाजार की तेजी में किसका, कितना योगदान?
सोने की कीमतों में जोरदार तेजी
MCX पर सोना वायदा 1,400 रुपये/10 ग्राम की तेजी
सोना वायदा इंट्राडे में 96,000 रुपये के पार निकला
सोमवार को सोना ₹95,000 के नीचे फिसल गया था
यस बैंक में 8% से ज्यादा की तेजी
जापान की सुमितोमो मित्सुई यस बैंक में खरीदेगी 24% हिस्सेदारी
इस खबर से यस बैंक के शेयरों में तूफानी तेजी
ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी
बाजार में सपाट कारोबार
सेंसेक्स 0.07% चढ़कर 80,851 पर कारोबार कर रहा है.
निफ्टी 0.03% गिरकर 24,451 पर कारोबार कर रहा है.
प्री-ओपन में बढ़त
सेंसेक्स 0.14% चढ़कर 80,907 पर कारोबार कर रहा है.
निफ्टी 0.16% चढ़कर 24,501 पर कारोबार कर रहा है.
यस बैंक- SMBC डील
सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग ग्रुप (SMBC’s) यस बैंक में हिस्सा ले सकता है
SMBC’s यस बैंक में कम से कम 24% हिस्से के लिए बातचीत कर रहा है
हिस्सेदारी खरीदने के लिए SBI के साथ सौदा हो सकता है
इस कदम को SMBC की भारत में पूरी तरह से एंट्री मानी जा रही है
SMBC भारत में एक NBFC SMFG क्रेडिट का भी मालिक है
Sources To NDTV Profit
M&M पर सिटी की राय
शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 3,480 रुपये किया
BUY रेटिंग
ट्रैक्टर और UVs के लिए मैनेजमेंट आउटलुक पॉजिटिव
EBITDA अनुमान के मुकाबले काफी बेहतर
M&M पर मैक्वायरी की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 3,470 रुपये
OUTPERFORM रेटिंग
इंडिया मोबिलिटी में टॉप पिक
ऑटो सेगमेंट मार्जिन अनुमान के मुताबिक
कोफोर्ज पर HSBC की राय
शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 8,035 रुपये किया
HOLD रेटिंग
FY26 में मजबूत ग्रोथ जारी रहेगी
Q4 उम्मीदों के मुताबिक रहा
IGL पर सिटी की राय
शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 250 रुपये किया
BUY रेटिंग
कच्चे तेल की कम कीमतों की वजह से मार्जिन बढ़ा
FY26-28 के दौरान 6.5-7 रुपये/scm की रेंज में EBITDA/scm का अनुमान