RBI का बैंकों को नया निर्देश, देनदार कंपनियों में निवेश करने वाले AIF से निकलें

देनदार फर्म वो कंपनी है जिसे कर्जधारक ने मौजूदा समय में या पिछले 12 महीने के दौरान लोन दिया हो.

Source: NDTV Profit

भारतीय रिजर्व बैंक ने मंगलवार को अल्टरनेटिव इंवेस्टमेंट फंड्स में निवेश करने वाले बैंकों को अपनी होल्डिंग्स को लिक्विडेट करने का निर्देश दिया है, जो फंड्स कर्ज लेने वाली कंपनी में निवेश करते हैं. RBI के मुताबिक ऐसा लोन एवरग्रीनिंग से निपटने के लिए किया गया है.

क्या होती हैं डेब्टर फर्म?

डेब्टर फर्म वो कंपनी है जिसे कर्जधारक ने मौजूदा समय में या पहले कभी पिछले 12 महीनों के दौरान लोन लिया हो. लोन एवरग्रीनिंग एक ही कर्जधारक को नया या अतिरिक्त लोन देना है जो पिछले लोन को चुकाने में भी असफल रहा है.

RBI ने सर्रकुलर में कहा कि बैंक उन AIFs में निवेश नहीं करेंगे जो डायरेक्ट या इनडायरेक्ट तरीके से बैंक की डेब्टर कंपनी में निवेश करते हैं. अगर ऐसा कोई निवेश है तो बैंकों को 30 दिनों के अंदर AIF में अपनी लिक्विडेट कर देना चाहिए.

अभी लागू होंगी गाइडलाइंस

ऐसा नहीं करने पर बैंकों को ऐसे लोन्स के लिए 100% प्रोविजनिंग करनी होगी. गाइडलाइंस तुरंत प्रभाव से प्रभावी होंगी. इसके अलावा बैंकों का किसी AIF स्कीम की सबऑर्डिनेटिड यूनिट्स में निवेश भी पूरी तरह बैंक के कैपिटल से काटा जाएगा.

प्रायोरिटी डिस्ट्रिब्यूशन मॉडल के अंदर AIF इंवेस्टमेंट पोर्टफोलियो को दो हिस्सों में बांटता है जिसमें सीनियर इन्वेस्टर के पास सुपीरियर राइट्स होते हैं. फिर जूनियर इन्वेस्टर को भुगतान किया जाता है.

नुकसान की स्थिति में जूनियर इन्वेस्टर के मुकाबले सीनियर इन्वेस्टर को ज्यादा नुकसान होता है. पिछले साल नवंबर में सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने अस्थायी तौर पर प्रायोरिटी डिस्ट्रीब्यूशन मॉडल्स वाले AIFs पर नई कैपिटल को मंजूर करने या नई एंटिटी में कैपिटल लगाने पर रोक लगा दी थी.

Also Read: Axis Bank का फोकस हाई-यील्ड लोन पर, RBI की सख्‍ती का ज्‍यादा असर नहीं! स्‍टॉक पर बुलिश हैं टॉप ब्रोकरेजेज

जरूर पढ़ें
1 RBI ने अपने पूर्व चीफ GM को बंधन बैंक में निदेशक नियुक्‍त किया, एक साल तक बोर्ड में रहेंगे
2 Exclusive: कैबिनेट मीटिंग में बड़े फैसलों के बाद बोले SBI चेयरमैन- 'इंफ्रा प्रोजेक्ट्स का इकोनॉमी पर निवेश का 4 गुना होता है असर'
3 Mutual Funds: मई में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में 34,697 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड निवेश आया
4 2,000 रुपये के नोट बंद होने के बाद बढ़ा 500 रुपये के नोट का सर्कुलेशन: RBI