Axis Bank का फोकस हाई-यील्ड लोन पर, RBI की सख्‍ती का ज्‍यादा असर नहीं! स्‍टॉक पर बुलिश हैं टॉप ब्रोकरेजेज

मॉर्गन स्टैनली ने एक्सिस बैंक पर 1,275 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ 'ओवरवेट' रेटिंग बनाए रखी है, जो मौजूदा भाव से करीब 28% ज्यादा है.

Source: BQ Prime Hindi

Top Brokerages on Axis Bank: शानदार ग्रोथ आउटलुक के दम पर टॉप ब्रोकरेज हाउसेज, एक्सिस बैंक (Axis Bank Ltd.) के शेयर पर बुलिश हैं. ब्रोकरेजेज के अनुसार, एक्सिस बैंक का ऋण मिश्रण (Loan Mix) हाई-यील्‍ड सेगमेंट की ओर बढ़ता रहेगा. साथ ही अनसिक्‍योर्ड रिटेल लोन पर RBI के सख्‍त नियमों को बड़ा प्रभाव पड़ने की उम्‍मीद नहीं है.

HSBC ग्लोबल रिसर्च ने एनालिस्‍ट मीट के दौरान बैंक मैनेजमेंट के साथ हुई बातचीत का हवाला देते हुए कहा कि अनसिक्योर्ड रिटेल लोन्‍स (Unsecured Retail Loans) पर RBI के हाई रिस्‍क वेटेज बढ़ाने से बैंक को अतिरिक्त कैपिटल की जरूरत नहीं होगी.

ब्रोकरेज ने कहा कि बैंक के पास पर्याप्त कैपिटल है, साथ ही अपने आंतरिक स्रोतों से पैसे जुटाने की भी क्षमता है. ये पूंजी सॉल्वेंसी के साथ ही ग्रोथ कैपिटल मुहैया कराने के लिए काफी है.

एक्सिस बैंक के पॉजिटिव कदमों पर नजर

हाई-यील्‍ड वाले लोन पर एक्सिस बैंक का फोकस होना ये दर्शाता है कि पर्याप्त पूंजी वाला बैंक पर्सनल लोन पर RBI के हाई रिस्‍क वेटेज के बावजूद लोन देने की उच्च लागत (Higher Cost of Lending) को मैनेज करने में सक्षम होगा.

बता दें कि RBI के गवर्नर शक्तिकांता दास ने बैंकों और NBFCs को रेवड़ी की तरह पर्सनल लोन नहीं बांटने और इस पर कुछ लगाम लगाने की सलाह दी है.

आइए जानते हैं कि एनालिस्ट मीट के बारे में ब्रोकरेज हाउसेज का क्या कहना है?

HSBC ग्लोबल रिसर्च

  • रिसर्च फर्म ने 1,200 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ 'BUY' रेटिंग दोहराई है, जो मौजूदा भाव से 20.1% का रिटर्न दिखाता है.

  • HSBC ग्लोबल ने कहा कि NIM में स्‍ट्रक्‍चरल सुधार, हाई-यील्‍ड वाले लोन्‍स में बढ़ोतरी, डिपॉजिट बेस में ग्रैन्युलैरिटी बिल्‍ड-अप, फी प्रोफाइल में सुधार और कम क्रेडिट लागत को स्थिर मध्यम अवधि के ROA में योगदान देना चाहिए.

  • इंडस्‍ट्री की तुलना में लोन ग्रोथ अधिक रहेगी. ऋण मिश्रण (Loan Mix) स्‍मॉल बिजनेस बैंकिंग, SME, मिड-कॉरपोरेट, हाइयर-यील्डिंग रिटेल सेगमेंट्स और रुरल लोन जैसे हाई-यील्‍ड वाले सेगमेंट्स की ओर बढ़ना जारी रहेगा.

  • डिपॉजिट्स, बैंक के लिए एक प्रमुख क्षेत्र (Key Area) बना हुआ है, जो कम आउटफ्लो रेट्स के साथ रिटेल डिपॉजिट्स शेयर में सुधार करने पर केंद्रित है.

  • एक्सिस बैंक लाभदायक और टिकाऊ (Profitable & Sustainable) व्यवसाय बनाने, मार्केट शेयर बढ़ाने और मिड-टर्म में 18% ROE देने पर फोकस जारी रखेगा.

Photo: Vijay Sartape/BQ Prime

जेफरीज (Jefferies)

  • एक्सिस बैंक, जेफरीज की टॉप पिक है, बैंक का वैल्युएशन भी वाजिब है.

  • रिसर्च फर्म ने 1,250 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ 'BUY' रेटिंग बरकरार रखी है, जो मौजूदा भाव से 25% ज्यादा है.

  • एक्सिस बैंक मैनेजमेंट ने दिखाया है कि बैंक अपने ग्रामीण नेटवर्क के माध्यम से प्राथमिकता वाले क्षेत्र के ऋण लक्ष्यों को हासिल करने में सक्षम है.

  • प्रबंधन ने दोहराया कि मैक्स लाइफ के साथ पार्टनरशिप अच्छी स्थिति में है.

  • बैंक ने ये भी स्पष्ट किया कि वो अनसिक्‍योर्ड रिटेल और NBFCs लोन्‍स पर RBI की हालिया कार्रवाइयों से सीमित प्रभाव देख रहा है.

  • सिटी (Citi) के क्रेडिट कार्ड प्लेटफॉर्म का इंटीग्रेशन अच्छी तरह से आगे बढ़ रहा है.

मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal)

  • मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने 1,150 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ स्टॉक पर 'BUY' रेटिंग दी है, जो 15% रिटर्न दिखाता है.

  • एक्सिस बैंक का फोकस Axis 2.0 को आगे बढ़ाने पर है, जो बैंक के भीतर एक व्यापक एंड-टू-एंड डिजिटल सॉल्‍यूशन वाला एक पूर्ण डिजिटल बैंक है.

  • डिजिटल कंज्‍यूमर लेंडिंग पावरहाउस बनने के लिए बैंक ने पिछले कुछ वर्षों में भारी तकनीकी निवेश किया है.

मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley)

  • मॉर्गन स्टैनली ने एक्सिस बैंक पर 1,275 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ 'ओवरवेट' रेटिंग बनाए रखी है, जो मौजूदा भाव से 28% ज्यादा है.

  • पिछले तीन वर्षों में एक्सिस बैंक का फोकस बेहतर रिस्‍क एडजस्‍टेड वाले लेंडिंग सेगमेंट्स में हिस्सेदारी बढ़ाने पर रहा है.

  • बैंक अपने प्रोडक्ट्स की क्रॉस-सेलिंग (व्यापक प्रोडक्‍ट बेस) पर जोर दे रहा है.

  • एक्सिस बैंक ने बताया है कि सिटी के पर्सनल फाइनेंस पोर्टफोलियो के इंटीग्रेशन के ग्राहकों का रुझान उसकी उम्मीदों के मुताबिक रहा है.

Also Read: CLSA On Reliance Jio And Airtel: खरीदारी की सलाह, क्या है टारगेट प्राइस और ग्रोथ अनुमान?